बिहार के लखीसराय में हादसा (Image- Social Media)
Bihar Road Accident: बिहार के लखीसराय-जमुई बॉर्डर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा उस समय हुआ जब शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र परीक्षा देने के लिए जा रहे थे।
ट्रेन पकड़ने के लिए छात्र सीएनजी ऑटो से स्टेशन की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान रोड पर खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे से घायल दोनों छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही वाहन लखीसराय तथा जमुई के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचा, एक तेज रफ्तार वाहन से हुई टक्कर में सीएनजी ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य छात्रों को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद भी स्थिति संभली नहीं तो दोनों छात्रों को पटना रेफर कर दिया गया।
एक छात्र ने कहा, “वे घर जा रहे थे। हमारी परीक्षाएँ कल ही समाप्त हुई थीं। मेरे रूममेट अजीत ने फ़ोन करके बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इसलिए मैं और नीतीश तुरंत उठे और दौड़े। जब हम वहाँ पहुँचे, तो देखा कि तीन लड़के मृत पड़े हैं। अंकित का पैर टूट गया था”।
Lakhisarai, Bihar: Four students from Shivsona Engineering College were heading to take an exam when their CNG auto met with an accident at the Lakhisarai-Jamui border; three died, two injured
A student says, “They were going home. Our exams had just ended yesterday. Ajit, my… pic.twitter.com/gDLHZ0XTGG
— IANS (@ians_india) July 31, 2025
यह भी पढ़ें- Malegaon Blast Case में आज आएगा फैसला, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का क्या होगा?
जिस स्थान पर हुआ वह लखीसराय और जमुई जिले की सीमा पर होने के कारण दोनों जिलों की पुलिस सीमा-निर्धारण और अधिकार क्षेत्र को लेकर आपस में उलझी रही। हादसे के बाद यातायात भी बाधित रहा।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग और कॉलेज प्रबंधन मदद के लिए तुरंत सक्रिय हुए। शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने दोनों जिलों के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से लगातार मदद की गुहार लगाई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)