Athiya Shetty Showed New Glimpse Photo Of Daughter Evaarah
अथिया शेट्टी ने शेयर की बेटी ‘इवारा’ की नई तस्वीरें, फैंस बोले- ‘डैडी की प्रिंसेस’
अथिया शेट्टी ने अपनी बेटी के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर कई इमोशनल और प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह बेटी के साथ क्वालिटी टाइम और 1 महीने कंप्लीट होने का सेलिब्रेशन करती नजर आ रही हैं।
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं एक्ट्रेस इस साल मार्च में मां बनी हैं और उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम ‘इवारा’ रखा है। तब से ही अथिया समय-समय पर अपनी नन्हीं परी की ढकी-छुपी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फोटो डंप शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी की झलक और कुछ बेहद खास चीजें नजर आ रही हैं।
दरअसल, इस पोस्ट की पहली तस्वीर अथिया की सेल्फी है, दूसरी तस्वीर में थ्रेड वर्क से बना खूबसूरत डिजाइन दिख रहा है। तीसरी फोटो में केएल राहुल के टैटू वाले हाथों में बेटी इवारा के नन्हे पैर नजर आ रहे हैं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। इसके बाद की तस्वीरों में एक प्यारा सा सनसेट और फूलों का गुलदस्ता भी दिखाई दे रहा है।
इसके अलावा छठी तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसमें एक वुडन कंघी और हेयर ब्रश नजर आ रहा है, जिस पर ‘इवारा’ लिखा हुआ है। आखिरी स्लाइड में एक वीडियो है, जिसमें इवारा के एक महीने पूरे होने पर सेलिब्रेशन वाला केक दिख रहा है। वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि “Life lately।”
तस्वीरों पर यूजर्स ने लुटाया प्यार हालांकि, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की ये फैमली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और लोग कपल को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि कपल फिलहाल किसी वेकेशन या शांत लोकेशन पर अपना क्वालिटी टाइम बिता रहा है।
इसी बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “डैडी की प्रिंसेस।” दूसरे यूजर ने कहा, “हाथ से पेंट किया गया ब्रश और कंघी देखकर दिल खुश हो गया।” वहीं किसी ने लिखा कि “हेयर एक्सेसरीज को इस तरह कस्टमाइज़ करना बहुत प्यारा है।”
इस साल मार्च में किया बेबी का वेलकम
आपको बता दें, कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को शादी की थी। दोनों ने नवंबर 2024 में अपने पेरेंट्स बनने की खबर शेयर की थी। अथिया ने 24 मार्च 2025 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद ये पहली बार है जब कपल ने इतने स्पेशल मोमेंट्स को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है।
Athiya shetty showed new glimpse photo of daughter evaarah