Athiya Shetty And Kl Rahul Gave A Grand Welcome To The Little Angel
Athiya Shetty और KL Rahul ने किया नन्ही परी का ग्रैंड वेलकम, एक्ट्रेस ने शेयर की इनसाइड फोटो
अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टा स्टोरी में एक फोटो शेयर की है। इसमें एक पूजा की थाल रखी हुई है जिसमें कुमकुम और अक्षत रखा हुआ है। दूसरी थाली में गुलाबी रंग के फूल रखे हुए हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अथिया ने ऊपर 'ओम' लिखा।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने किया नन्ही परी का ग्रैंड वेलकम
Follow Us
Follow Us :
Athiya Shetty and KL Rahul Baby Girl: अथिया शेट्टी और केएल राहुल बेबी गर्ल के माता-पिता बन गए हैं। अथिया शेट्टी ने 24 मार्च को नन्ही परी को जन्म दिया। इस गुड न्यूज को न्यूली पेरेंट्स ने जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया तो कमेंट की बौछार हो गई। वहीं अब एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी नन्ही परी के वेलकम की झलक दिखाई, जिसकी फोटो मिनटों में वायरल हो गई।
अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की है। इसमें एक पूजा की थाल रखी हुई है जिसमें कुमकुम और अक्षत रखा हुआ है। वहीं, दूसरी थाली में गुलाबी रंग के फूल रखे हुए हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अथिया ने ऊपर ‘ओम’ लिखा। एक्ट्रेस की इस फोटो को फैंस उनकी नन्हीं परी के ग्रैंड होम वेलकम से कनेक्ट करके देख रहे हैं।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल इन दिनों पेरेंट्स हुड एन्जॉय कर रहे हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान अथिया लगातार अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई तस्वीरें शेयर करती रहीं। यहां तक कि डिलीवरी से कुछ दिन पहले भी मैटरनिटी फोटोशूट की फोटोज शेयर की थीं। नवंबर 2024 में, अथिया और केएल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की।
कपल ने एक नोट लिखा, जिसमें लिखा था कि हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है। साल 2025। खूबसूरत नोट में बुरी नज़र का क्लिप आर्ट भी है। जैसे ही जोड़े ने खबर साझा की, नेटिज़ेंस ने बधाई की शुभकामनाओं के साथ टिप्पणी अनुभाग को भर दिया। केएल राहुल और अथिया ने 23 जनवरी, 2023 को खंडाला में सुनील के फार्महाउस में शादी की। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया भी फिल्म उद्योग का हिस्सा हैं। उन्होंने 2015 में हीरो से अभिनय की शुरुआत की। बाद में वह ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।
Athiya shetty and kl rahul gave a grand welcome to the little angel