
नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान चल रहे तनाव के पीएम मोदी ने अपना रूस दौरा रद्द कर दिया है। दूसरी तरफ कैबिनेट सुरक्षा कमेटी की बैठक कर चुके हैं। जबकि CCPA (Cabinet Committee on Political Affairs) आर्थिक मामलों की कमेटी (CCEA) और सबसे अंत में कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं।
इसके अलावा आज यानी बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी और संघ की एक अहम बैठक होने वाली है। इन घटनाक्रमों से जुड़े सभी अपडेट्स पाने के लिए आप इस लाइव ब्लॉग पर बने रहें और इसे रिफ्रेश करते रहें…
30 Apr 2025 09:41 PM (IST)
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने की मंजूरी दिए जाने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित राजद नेताओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।
#WATCH | Patna, Bihar | RJD leaders, including former Deputy CM Tejashwi Yadav, celebrate by bursting crackers as the union cabinet approves the inclusion of caste census in the national census. pic.twitter.com/JHnESTTRJV
— ANI (@ANI) April 30, 2025
30 Apr 2025 08:14 PM (IST)
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने संसद में कहा था कि हम जाति जनगणना करवाएंगे। हमने यह भी कहा था कि हम 50% की सीमा को खत्म करेंगे। नरेंद्र मोदी कहते थे कि सिर्फ़ 4 मामले हैं। पता नहीं क्या हुआ लेकिन अचानक 11 साल बाद जाति जनगणना की घोषणा कर दी गई। हम इसका पूरा समर्थन करते हैं, लेकिन हम एक समयसीमा चाहते हैं। हम जानना चाहते हैं कि यह कब तक होगा। यह पहला कदम है। तेलंगाना जाति जनगणना में एक मॉडल बन गया है और यह एक खाका बन सकता है। हम जाति जनगणना की रूपरेखा तैयार करने में सरकार को अपना समर्थन देते हैं।
#WATCH | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "We had said in the Parliament that we will make Caste Census happen. We had also said that we would scrap the 50% cap, the artificial wall that is in place. Narendra Modi used to say that there are just 4 cases. Don't… pic.twitter.com/BNBBYAQQ4W
— ANI (@ANI) April 30, 2025
30 Apr 2025 06:27 PM (IST)
राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल किए जाने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि परिसीमन से पहले जनगणना हो जाएगी। यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो हम पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते थे। जब तक हमें वैज्ञानिक डेटा नहीं मिलेगा, हम पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में नहीं ला पाएंगे। स्वाभाविक है कि बीजेपी के लोग इसका श्रेय लेंगे। लेकिन मोदी जी ने इसे कई बार नकार दिया था।
#WATCH | On the caste census to be included in the national census, RJD leader Tejashwi Yadav says, "...We hope the census will be done before delimitation exercise...It is a slap on the faces of those who used to blame us for spreading casteism. Until we don't get scientific… pic.twitter.com/pwYUTM4KB3
— ANI (@ANI) April 30, 2025
30 Apr 2025 06:24 PM (IST)
एआईसीसी महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर वायनाड के आदिवासी समुदायों के सामने आने वाली गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों पर प्रकाश डाला है। उनके पत्र में इन मुद्दों के समाधान के लिए एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल और बेहतर स्वास्थ्य आउटरीच कार्यक्रमों की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया गया है।
AICC General Secretary and Wayanad MP, Priyanka Gandhi Vadra has written to Union Health Minister JP Nadda, highlighting critical healthcare challenges faced by Wayanad's tribal communities. Her letter emphasises the urgent need for a super-speciality hospital and improved health… pic.twitter.com/JiIakrsSSy
— ANI (@ANI) April 30, 2025
30 Apr 2025 05:01 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुलाकात की है। जहां अखिलेश यादव ने शुभम के घर जाने से लगभग इनकार कर चुके थे। वहीं, राहुल गांधी कानपुर पहुंचकर शुभम के परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी।
#WATCH | Uttar Pradesh | Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi meets the family of Shubham Dwivedi - a resident of Kanpur who was killed in a horrific terrorist attack in Pahalgam on April 22.
Rahul Gandhi says, "A special session should be called for those who have lost… pic.twitter.com/F9tW4kV8B5
— ANI (@ANI) April 30, 2025
30 Apr 2025 04:33 PM (IST)
नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला किया है। देशभर में शुरू होने वाली जनगणना के साथ ही यह डेटा भी जुटाया जाएगा। इसके तहत जनगणना फॉर्म में ही जाति के लिए एक कॉलम होगा।
30 Apr 2025 03:39 PM (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रायबरेली से कानपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। राहुल गांधी कानपुर पहुंचकर पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात करेंगे।
30 Apr 2025 03:10 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सीसीएस यानी कैबिनेट सुरक्षा समिति ने जम्मू-कश्मीर में समग्र सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित प्रतिक्रिया के बारे में अटकलों के बीच यह समीक्षा की गई। सीसीएस मीटिंग के बाद पीएम रक्षा मंत्री के साथ अलग एक बैठक कर रहे हैं।
30 Apr 2025 03:07 PM (IST)
पाकिस्तान ने अपने ऊपर हमले के डर से F-16 फाइटर जेट्स को छिपा रखा है। ये उसे अमेरिका से मिले थे। फिलहाल पाकिस्तान चीन द्वारा दिए गए हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 से एक एफ-16 को मार गिराया था।






