लारेंस बिश्वोई, अमन साहू, अनमोल बिश्वोई (फोटो- सोशल मीडिया)
रांचीः झारखंड के पलामू में पिछले दिनों पुलिस ने एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को मौत के घाट उतार दिया था। ये एनकाउंटर अपराध की दुनिया के बेताज बदशाह बन चुके लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को नागवर गुजरा है। उसने सोशल मीडिया पोस्ट कर बड़े धमाके का ऐलान किया है। उसने अपनी पोस्ट में अमन साहू को अपना भाई बताते हुए कहा कि उसके लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि अनमोल बिश्नोई कई मामलों में वाटेंड है। वह विदेश से लारेंश गैंग को ऑपरेट करता था। सलमान के घर पर फायरिंग व एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में इसकी संलिप्तता पाई गई है।
सोशल मीडिया पर जाहिर किए इरादे
सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में अनमोल बिश्नोई ने लिखा है कि दो दिन पहले अमन साहू का पुलिस एनकाउंटर हुआ, ये हमारा भाई था और हम अपने भाई अमन साहू की लड़ाई लड़ेंगे। यह जो हुआ बहुत गलत हुआ है, जल्द सबका हिसाब होगा। पोस्ट के अंत में ‘जय बलकारी’ और ‘लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप’ लिखकर अनमोल ने खुलेआम अपने इरादों को जाहिर किया है।
पलामू में गैंगस्टर अमन का एनकाउंटर
बता दें कि झारखंड के पलामू में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था। पुलिस के अनुसार अमन ने एसटीएफ जवान से इंसास राइफल छीन कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद एसटीएफ के जवानों ने गोली चला दी। वहीं दूसरी तरफ से अमन साहू की तरफ से गोली चलाई गई। इस गोलीबारी में एक जवान भी घायल हो गया। एनकाउंटर में घायल हवलदार का नाम राकेश कुमार है, उन्हें मेदिनीनगर के MMCH में भर्ती कराया गया है।
देश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रायपुर से रांची ले जा रही थी एसटीएफ
गैंगस्टर अमन साहू छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जेल में था, जहां से उसे झारखंड की राजधानी रांची ले जाया जा रहा था। इस बीच पलामू के चैनपुर के पास उसने भागने की कोशिश की और पुलिस ने एनकाउंटर में मारा गया। पलामू की एसपी रेशमा रमेशन ने एनकाउंटर की पुष्टि की थी।
अमन साहू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई के गैंग का खास मेंबर था। सूत्रों के अनुसार वह लारेंस को गुर्गे सप्लाई करता था और बदले में उसे हाईटेक हथियार मिलते थे। रायपुर के तेलीबांधा इलाके में बिल्डर के घर 13 जुलाई को हुई गोलीबारी में अमन का नाम सामने आया था।