प्रोफेसर की कार फोड़ी (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: नागपुर जिले के खापरखेड़ा क्षेत्र में प्रकाशनगर कॉलोनी स्थित शंकरराव चव्हाण विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में शनिवार को शिक्षा जगत को हिलाकर रख देने वाली घटना घटी। 2 स्कूली छात्रों ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर कॉलेज परिसर में प्रोफेसर की कार और सीसीटीवी कैमरों की तोड़फोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर सचिन कोरडे ने 12वीं कक्षा के 2 छात्रों को नशा करते हुए पकड़ा तो उन्होंने दोनों डांटा और माता-पिता को बुलाने का निर्देश देकर घर भेज दिया था। इससे नाराज होकर शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे दोनों छात्र अपने 3 अन्य साथियों के साथ 2 मोटरसाइकिलों पर कॉलेज पहुंचे। पहले उन्होंने विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा।
इसके बाद लोहे की रॉड से प्रो. कोरडे की कार क्र. एमएच 49/ बीके 3945 के चारों दरवाजों और आगे-पीछे के शीशे तोड़ डाले और छत पर भी रॉड से वार किए। इस तोड़फोड़ से कार का काफी नुकसान हुआ। पूरी घटना विद्यालय परिसर में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
इसमें 2 स्कूली छात्रों सहित पांचों आरोपी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। प्रोफेसर कोरडे ने इस संबंध में खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से 4 नाबालिग है जिनको सूचना पत्र देकर छोड़ दिया गया और एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें – देशी-विदेशी शराब पर पड़ा महंगाई का असर, बिक्री में आई भारी गिरावट, देखें आंकड़े
नागपुर के वाड़ी थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया। घटनास्थल पर काफी देर तक घायल पड़े रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान पांढराबोडी निवासी रोशन पांडुरंग ढोणे (35) के रूप में हुई। सुबह करीब 6 बजे अमरावती रोड पर रजत उत्सव बिल्डिंग के सामने लोगों को एक बाइक (एमएच40/सीएल-3622) गिरी पड़ी दिखाई दी।
कुछ ही दूरी पर उसका चालक रोशन रोड की साइड पर जख्मी अवस्था में दिखाई दिया। उसे तुरंत मेयो हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और रोशन को जख्मी कर दिया। आरोपी वाहन चालक ने पुलिस को सूचना दिये बिना वहां से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक को आरोपी बनाया और जांच शुरू कर दी।