पहलगाम हमले में एक और आतंकी की हुई पहचान
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल 3 आतंकियों में से एक की पहचान हो गई है। इससे पहले रविवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने इन्हें पनाह देने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन्होंने बताया कि हमला करने वाले 3 आतंकियों में से एक का नाम सुलेमान शाह है। बाकी दो पाकिस्तानी आतंकियों के नामों का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। सुलेमान उसी आतंकी नेटवर्क का हिस्सा है, जिसमें वे आतंकी शामिल हैं।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने रविवार को आतंकियों के मददगारों को गिरफ्तार कर लिया था। इन्हें सोमवार को जम्मू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 5 दिन की NIA रिमांड में भेज दिया गया। परवेज अहमद और बशीर अहमद जोठार ने आतंकियों को हिल पार्क स्थित एक झोपड़ी में ठहराया था। उन्हें खाना और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई थीं।
एनआईए को अपनी जांच में पता चला है कि तीनों ही आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे और लश्कर से जुड़े हुए थे। एनआईए ने कुछ दिन पहले ही दो कश्मीरी नागरिक परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर को गिरफ्तार किया था। दोनों से कई घंटे की पूछताछ हुई और इस पूछताछ में पता चला कि पहलगाम में जिन आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया था, कुछ समय के लिए वो इन दोनों ही आरोपियों के घर पर रुके थे, उन्होंने खाना खाया था।
एनआइए के मुताबिक 20 अप्रैल की रात को तीनों ही दहशगर्द इन कश्मीरियों के घर पहुंचे थे, उनकी तरफ से इन दोनों को कुछ पैसे भी दिए गए और मुंह बंद रखने के लिए कहा गया।
आज इन राज्यों में पहुंचेगा मानसून, मध्यप्रदेश में जारी हुआ बारिश का रेड अलर्ट
अब जांच एजेंसी ने पूछताछ के दौरान परवेज और बशीर को कई संदिग्धों की तस्वीर दिखाई थी, उसके आधार पर ही जानकारी मिली कि दो आतंकी इन दोनों के घर आए थे। जांच एजेंसी के मुताबिक एक आतंकी का नाम तो सुलेमान शाह है जो पिछले साल हुए सुरंग हमले का मास्टरमाइंड था। उस आतंकी हमले में 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी, उसी आतंकवादी हमले में सुलेमान का एक दूसरा साथी मार गया था।