उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारी लगभग तय हो चुकी है। कुछ दिनों में पहला फेज चुनाव होना है। उससे पहले सभी पार्टियों ने अपने पत्ते खोलने शुरु कर दिए हैं। आज नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 32 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। जारी की गई लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी नाम शामिल है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इससे पहले सोमवार को अपने 18 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। जिसिमें पुलवामा, डोडा और शोपियां जैसे इलाकों में उम्मीदवारी का ऐलान किया गया था।
लिस्ट के मुताबिक लाल चौक से एहसान परदेसी, बारामूला से जावेद हुसैन बेग और हब्बा कदल से शमीमी फिरदौस चुनाव लड़ने वाले हैं। वहीं उमर अब्दुल्ला गांदरबल से चुनावी मैदान में एंट्री लेंगे। हालांकि इससे पहले उन्होंने घोषणा की थी जबतक जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस नहीं मिल जाता तब तक वो चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। जिसके मुताबिक नेशनल कांफ्रेंस 51 सीटें वहीं कांग्रेस पार्टी महज 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं इस चुनाव में महबूबा मुफ्ती नहीं दिखेंगी। उनके स्थान पर PDP की ओर से उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती चुनावी मैदान में उतरने वाली है। पीडीपी ने घोषणा की है कि वो इस चुनाव में अकेले उतरने वाली है।
यह भी पढ़ें- के कविता को सुप्रीम कोर्ट से राहत, दिल्ली शराब घोटाला मामले में मिली जमानत
जम्मू-कश्मीर के 90 सीटों के लिए तीन फेज में मतदान होना है। फहला फेज चुनाव 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा 1 अक्टूबर को होंगे। वहीं इसके नतीजे 4 अक्टूबर को जारी की जाएगी। आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव होना है। 2019 में जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया था। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस का मुख्य एजेंडा जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाना है।