वैष्णो देवी के रास्ते में भूस्खलन (सोर्स:-सोशल मीडिया)
कटरा: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के नए रास्ते पर आज यानी सोमवार 2 सितंबर को भूस्खलन होने की खबर सामने आई। जिससे वहां उपस्थित तीर्थयात्रियों के बीच भगदड़ सी मच गई। इस भगदड़ में दो महिला तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।
आज वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते पर हुए भूस्खलन के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजकर 35 मिनट पर भवन से तीन किमी आगे पंछी के पास भूस्खलन हुआ, जिससे लोहे के ढांचे का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
ये भी पढ़ें:-मारपीट मामले में विभव कुमार को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने इन शर्तों पर दी जमानत
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजकर 35 मिनट पर भवन से तीन किमी आगे पंछी के पास भूस्खलन हुआ, जिससे लोहे के ढांचे का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्री मंदिर की ओर जा रहे थे तभी भूस्खलन के कारण वह लोहे के ढांचे के नीचे फंस गए।
इसके साथ ही रियासी के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने प्रारंभिक सूचना रिपोर्ट के हवाले से बताया कि घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है और एक लड़की गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं तथा अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
ये भी पढ़ें:-पीएम मोदी 3-4 और 5 सितंबर को हाेंगे दो देशों के दौरे पर, ब्रुनेई दारुस्सलाम और सिंगापुर की है यात्रा
मिली जानकारी के अनुसार महाजन कटरा के लिए रवाना हो गए हैं। कटरा त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर में दर्शन के वास्ते आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर है। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और रास्ते पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही रोक दी गई। इससे पहले, 2022 में नववर्ष के दिन, मंदिर में भगदड़ में 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 16 घायल हो गए थे।