
जम्मू-कश्मीर में अचनाक फटा बादल (सोर्स:-सोशल मीडिया)
रामबन: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अचानक से बादल फटने से बनिहाल में बाढ़ आ गई। जिसमें एक व्यक्ति अचानक आई बाढ़ के बहाव में बह गया जिसके कारण उस व्यक्ति की मौत हो गई है।
जम्मू-कश्मीर में अचानक से बादल फटने के कारण भगदड़ सी मच गई। अधिकारियों की माने तो इस अचानक से आई बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। बहाव इतना तेज था कि इसमें एक जेसीबी मशीन और उसका ऑपरेटर बह गया।
ये भी पढ़ें:-‘देश सत्ता के चाबुक से नहीं चलेगा’ बुलडोजर नीति पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का राहुल गांधी ने किया स्वागत
जम्मू-कश्मीर में के रामबन जिले बादल फटने से आए बाढ़ के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि यह घटना बनिहाल तहसील के बानकूट क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई और एक जेसीबी मशीन और उसका ऑपरेटर बह गया।
अधिकारियों ने आगे बताया कि बनिहाल के पास बनकूट गांव के ऊपरी इलाकों में बादल फटने से गगरवाह और बनकूट नदियों में अचानक उफान आ गया। अचानक आई बाढ़ ने निर्माणाधीन बनकूट-गुज्जरनार सड़क को भी नुकसान पहुंचाया और एक एलएंडटी मशीन और एक जेसीबी मशीन सहित मशीनरी को बहा ले गई। मृतक का शव नदी से निकाल लिया गया है और उसकी पहचान खड़ी तहसील के मंजूस इलाका निवासी 28 वर्षीय जहीर अहमद के रूप हुई है।
ये भी पढ़ें:-सीएम योगी ने सपा पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप, कहा-‘दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे’






