डल झील पर बीजेपी ने तिरंगा शिकारा रैली निकाली (फोटो- @ANI)
श्रीनगर: कश्मीर की डल झील पर जब शिकारे तिरंगा लिए तैरते नजर आए, तो यह सिर्फ एक दृश्य नहीं था, बल्कि एक संदेश था—शांति, एकजुटता और आतंक के खिलाफ भारत की ताकत का। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए श्रीनगर में बीजेपी ने तिरंगा शिकारा रैली निकाली। पार्टी की वरिष्ठ नेता दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि यह ऑपरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद यह जवाब आतंकियों और उनके आकाओं को बता गया कि भारत अब चुप नहीं बैठता।
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, लेकिन इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए। दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि अब आतंकियों को समझ आ गया होगा कि नया भारत जवाब देना जानता है। उन्होंने कश्मीर के लोगों से अपील की कि वे आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें और पर्यटकों को यह भरोसा दिलाएं कि कश्मीर पूरी तरह सुरक्षित है।
#WATCH | Srinagar, J&K: BJP spokesperson and Chairperson of J&K Waqf Board, Dr Darakhshan Andrabi says, #OperationSindoor has been a successful operation. Our armed forces destroyed the terrorist camps and showed Pakistan that attacking India is not like what they think it used… https://t.co/NRmzTMTWaR pic.twitter.com/dri8DbRRMe
— ANI (@ANI) May 22, 2025
डाली झील से लाल चौक तक तिरंगा संदेश
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर के शेरी कश्मीर पार्क से लाल चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और युवा भी शामिल हुए। दरख्शां अंद्राबी ने इस मौके पर कहा कि यह रैली भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में है जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था, उसे कर दिखाया और यही नया भारत है।
पहलगाम हमले के 30 दिन बाद भी आतंकियों का कोई अता-पता नहीं, दक्षिण-कश्मीर के जंगलों में ऑपरेशन जारी
पहलगाम से देश को दिया एकजुटता का संदेश
पहलगाम में भी बीजेपी नेताओं और स्थानीय संगठनों ने तिरंगा यात्रा निकाली। पोनीवाला एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद वानी ने इस यात्रा को आतंकवादियों के लिए करारा जवाब बताया। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और यहां हर नागरिक, हर पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित है। हम सब मिलकर यह संदेश देना चाहते हैं कि आतंक से डरने का दौर अब खत्म हो गया है।