कुपवाड़ा में सीजफायर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistan Army Violates Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया, जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और ओछी हरकत कर रहा है। पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की है।
अधिकारियों की मानें तो पाकिस्तान ने बुधवार की आधी रात के बाद से करनाबह इलाके में नागरिकों को निशाना बनाया है। गोलीबारी के साथ-साथ पाकिस्तान के सैनिकों ने गोले और मोर्टार भी दागे हैं। हालांकि, भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार एलओसी पर फायरिंग किए जा रहा है। कुपवाड़ा के लोगों को निशाना बनाकर वह लोगों में दहशत फैला रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ देखने मिल गई थी। पाक की तरफ से की गई गोलीबारी में अब तक 15 लोगों की जान चली गई है। जबकि, 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, भारतीय सेना भी पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है और अपने लोगों की रक्षा के लिए सिमा रेखा पर तैनात है।
गौरतलब है कि एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक जवान भी शहीद हो गया है। भारतीय सेना ने जवान की शहादत की पुष्टि करते हुए कहा, जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 एफडी रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जो 07 मई को पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी के दौरान शहीद हो गए। हम पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
Malala Yousafzai: मलाला यूसुफजई ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान से की शांति की अपील
आपको याद दिला दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना और वायु सेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया है।