
YouTube (Source. Freepik)
YouTube Premium Features: आज भी करोड़ों लोग YouTube को बिना पैसे दिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन प्लेटफॉर्म लगातार फ्री यूजर्स को Premium सब्सक्रिप्शन की ओर धकेलने की कोशिश में लगा हुआ है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, YouTube अपने एक बेहद जरूरी और रोज़ाना इस्तेमाल होने वाले फीचर को Premium यूजर्स तक सीमित कर सकता है। यह फीचर है Playback Speed, जिसका इस्तेमाल करके लोग वीडियो को तेज़ गति में देखते हैं। बताया जा रहा है कि YouTube इस फीचर को लेकर प्रयोग कर रहा है, जिसकी जानकारी Reddit पोस्ट के जरिए सामने आई है।
रील्स और शॉर्ट्स के इस दौर में लोगों के पास लंबे वीडियो देखने का वक्त कम होता जा रहा है। ऐसे में YouTube पर वीडियो को 1।25x, 1।5x या 2x स्पीड में देखकर लोग समय बचाते हैं। इसी सुविधा को Playback Speed कहा जाता है। अब Reddit पर सामने आई जानकारी के अनुसार, YouTube इस Playback Speed फीचर को Premium सब्सक्रिप्शन से जोड़ने की तैयारी में है। यानी भविष्य में वीडियो को तेज़ चलाकर देखने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं।
YouTube फिलहाल इस बदलाव को एक ‘एक्सपेरिमेंट’ के तौर पर टेस्ट कर रहा है। Reddit यूजर्स के मुताबिक, कंपनी ने यूजर्स को दो ग्रुप्स में बांटा है। ग्रुप A के यूजर्स को Playback Speed फीचर पहले की तरह फ्री मिल रहा है, जबकि ग्रुप B के यूजर्स के लिए यह फीचर लॉक कर दिया गया है। ग्रुप B में शामिल यूजर्स से Playback Speed इस्तेमाल करने के लिए Premium सब्सक्रिप्शन लेने को कहा जा रहा है। एक यूजर ने दावा किया कि उसके एक अकाउंट में फीचर फ्री है, जबकि दूसरे अकाउंट में इसके लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। इसी से YouTube की सीक्रेट टेस्टिंग का खुलासा हुआ है।
बीते कुछ समय से YouTube फ्री यूजर्स के लिए हालात मुश्किल करता जा रहा है। कभी ज्यादा विज्ञापन, तो कभी पुराने फ्री फीचर्स को Premium प्लान में डालना ये सब रणनीति का हिस्सा है। पिछले साल YouTube ने एक सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया था, जिसमें लिमिटेड Premium फीचर्स मिलते हैं। फिलहाल भारत में YouTube Premium की कीमत ₹149 प्रति माह है।
ये भी पढ़े: अब बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, फ्रांस में 15 साल से कम उम्र पर बड़ा बैन
सबसे पहले यह जांचें कि आप इस टेस्टिंग का हिस्सा हैं या नहीं। अगर आप अभी भी Playback Speed फीचर फ्री में इस्तेमाल कर पा रहे हैं, तो फिलहाल चिंता की जरूरत नहीं है। कई बार इस तरह के एक्सपेरिमेंट्स को बाद में वापस भी ले लिया जाता है। लेकिन अगर आपके लिए लंबे वीडियो को तेज़ देखकर समय बचाना जरूरी है और YouTube इसे Premium में शिफ्ट कर देता है, तो ऐसे यूजर्स को मजबूरी में YouTube Premium लेना पड़ सकता है।






