
महाकुंभ फेम हर्षा रिछारिया (सौ.सोशल मीडिया)
Harsha Richhariya Leaves Religion: बीते साल 2025 के महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बनीं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने धर्म की राह छोड़ने का बड़ा ऐलान कर दिया है। महाकुंभ के दौरान रातोंरात सुर्खियों में आईं हर्षा ने आखिर यह फैसला क्यों लिया, इसका खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक भावुक वीडियो में किया है। आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा।
“प्रयागराज महाकुंभ 2025 से शुरू हुई मेरी कहानी अब खत्म होने को है। एक साल में मुझे लगातार विरोध और आलोचना का सामना करना पड़ा। धर्म के रास्ते पर चलते हुए मेरी हर कोशिश पर रोड़ा अटकाया गया। मैं कोई गलत काम नहीं कर रही थी, ना चोरी, ना अपराध। फिर भी जो भी मैंने धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए किया, उसे रोक दिया गया।”
हर्षा रिछारिया कहती हैं, ‘मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया, जिसकी वजह से मेरा विरोध किया जाए। विरोध करना शायद एक यही चीज हमारे देश में करना आसान है। एक लड़की के साथ आप अगर उसका मनोबल नहीं तोड़ पा रहे हो तो उसके चरित्र का हनन करो। फिर तो वो टूटेगी ही तो भई आप अपना धर्म अपने पास रखो।
महाकुंभ-2025 से चर्चा में आईं मॉडल, एंकर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने धर्म की राह छोड़ने का ऐलान किया है। अपने इंस्टा एकाउंट से जारी एक वीडियो संदेश में इसका ऐलान किया।#harsharichhariya #religion #news pic.twitter.com/gSGf9v7iiz — NavBharat Live (@TheNavbharatliv) January 13, 2026
यह भी पढ़ें:आज से शुरू हुआ पोंगल, सूर्य पोंगल से कन्नुम तक, हर दिन की परंपरा और महत्व
आगे कहती है मैं कोई मां सीता नहीं हूं, जो मैं अग्नि परीक्षा दूंगी। एक साल से जितनी परीक्षा देनी थी दे दी थी। इस माघ मेला में मैं स्नान करूंगी और अपने इस धर्म की राह पर चलने के फैसले को पूरी तरह से विराम दूंगी और वापस अपने काम पर लौटूंगी, जिसमें ना उधारी है ना चरित्र का हनन। ’






