
आयतुल्लाह अली खामेनेई, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Iran Ayatollah Khamenei Shoot Order: ईरान में 1979 की क्रांति के बाद पहली बार इतना बड़ा जन-आक्रोश देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों के बढ़ते दबाव से डरे सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों पर सीधा हमला करने और हथियार चलाने का आदेश दे दिया है। रॉयटर्स ने एक ईरानी अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि इस हिंसा में अब तक 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार के तीनों अंगों की एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद सुरक्षाबलों को बल प्रयोग की खुली छूट दी गई। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) और बसीज मिलीशिया को सड़कों पर तैनात किया गया है, जो लोगों पर गोलियां बरसा रहे हैं। अब तक 10,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेलों में ठूस दिया गया है। हालांकि, ईरानी अधिकारियों ने इन हत्याओं के पीछे ‘आतंकवादियों’ का हाथ होने का दावा किया है।
प्रदर्शनों को दबाने के लिए ईरान में इंटरनेट और फोन कॉल की सुविधाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। साढ़े चार दिनों तक दुनिया से पूरी तरह कटे रहने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेहरान की सड़कें किसी युद्ध क्षेत्र जैसी नजर आ रही हैं। दंगा-रोधी पुलिस और सादे कपड़ों में सुरक्षा अधिकारी शॉटगन, आंसू गैस और लाठियों के साथ हर कोने पर तैनात हैं। इंटरनेट न होने के कारण बैंकों में लेनदेन ठप है और कई सरकारी इमारतों व एटीएम को आग लगा दी गई है।
डिजिटल सेंसरशिप के बीच, ईरानी सुरक्षा बल अब स्टारलिंक (Starlink) टर्मिनलों की तलाश में उत्तरी तेहरान के अपार्टमेंट्स पर छापेमारी कर रहे हैं। सैटेलाइट डिश अवैध होने के बावजूद कई घरों में लगी हैं, जिन्हें अब जब्त किया जा रहा है ताकि प्रदर्शनों की खबरें बाहर न जा सकें।
यह भी पढ़ें:- खामेनेई के ‘लुटेरे’ अब ईरान के घर-घर में, एलन मस्क का स्टारलिंक ढूंढने के लिए भीषण छापेमारी; मचा हाहाकार
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने दावा किया है कि वे अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ के साथ लगातार संपर्क में हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सैन्य विकल्पों का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेंगे और ईरान इस बात को अच्छी तरह जानता है। उधर निर्वासित नेता रजा पहलवी ने भी ट्रंप से खामेनेई के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।






