
Tripti Dimri As Sapna Didi In O Romeo (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Triptii Dimri As Sapna Didi: विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओ रोमियो’ इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। जैसे ही इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर इसके किरदारों की असल जिंदगी की प्रेरणा को लेकर बहस छिड़ गई है। शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी स्टारर यह फिल्म साल 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है, जो अगले महीने पर्दे पर दस्तक देगी।
टीजर में शाहिद कपूर का एक ‘क्रेजी’ गैंगस्टर लुक देखने को मिला है, जो जितना बेरहम है, उतना ही आशिकाना भी। चर्चा है कि शाहिद का किरदार मशहूर गैंगस्टर हुसैन उस्तरा से प्रेरित है, जबकि उनकी प्रेमिका के रूप में तृप्ति डिमरी का रोल मुंबई की निडर गैंगस्टर सपना दीदी से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है। आइए जानते हैं आखिर कौन थीं सपना दीदी और क्यों अंडरवर्ल्ड की दुनिया में उनका नाम आज भी खौफ के साथ लिया जाता है।
अशरफ खान, जिन्हें दुनिया सपना दीदी के नाम से जानती थी, मुंबई के अंडरवर्ल्ड की सबसे साहसी महिलाओं में से एक थीं। उनकी दाऊद इब्राहिम के साथ कट्टर दुश्मनी की वजह कोई व्यापारिक लाभ नहीं, बल्कि एक गहरा निजी दर्द था। सपना दीदी के पति महमूद खान की हत्या दाऊद की गैंग ने कर दी थी। कहा जाता है कि महमूद ने दाऊद के किसी गैर-कानूनी काम को करने से इनकार कर दिया था, जिसकी सजा उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
ये भी पढ़ें- ‘मकर संक्रांति’ पर अपनी प्ले लिस्ट में शामिल करें बॉलीवुड के ये आइकॉनिक सॉन्ग, जश्न का मजा होगा दोगुना
अपने पति की मौत के बाद एक सीधी-सादी महिला ‘अशरफ’ ने मुंबई की गलियों में ‘सपना दीदी’ बनने का फैसला किया। उन्होंने दाऊद से बदला लेने के लिए हुसैन उस्तरा का हाथ थामा। हुसैन उस्तरा दाऊद का पुराना दुश्मन था और उसने ही सपना दीदी को हथियार चलाने और अंडरवर्ल्ड के गुर सिखाए। दोनों ने मिलकर दाऊद के धंधों को निशाना बनाया और उसे खत्म करने के लिए कई खतरनाक साजिशें रचीं। एक बार तो सपना दीदी ने शारजाह में क्रिकेट मैच के दौरान भी दाऊद पर हमला करने का प्लान बनाया था, लेकिन वह असफल रहीं।
सपना दीदी की बहादुरी ही उनकी मौत का कारण बनी। साल 1994 में, इससे पहले कि वह अपने बदले को मुकाम तक पहुंचा पातीं, दाऊद के गुर्गों ने उनके साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई स्थित उनके घर में घुसकर उन पर 22 बार हमला किया गया। वह दर्द से कराहती रहीं, लेकिन दहशत का आलम यह था कि उनके पड़ोसियों ने भी उनकी मदद के लिए दरवाजा नहीं खोला। इस खौफनाक अंत ने सपना दीदी की कहानी को हमेशा के लिए मुंबई के इतिहास में दर्ज कर दिया।
फिलहाल, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। हालांकि मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर इसके हुसैन उस्तरा और सपना दीदी पर आधारित होने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन फैंस ने अभी से कड़ियां जोड़ना शुरू कर दिया है।






