ANI Photo
नई दिल्ली. दिल्ली MCD सदन में शुक्रवार को एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ है। यहां आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नगरसेवकों के बीच धक्का-मुक्की, हाथापाई से हंगामा शुरू हो गया है। सदन में हंगामे का यह तीसरा दिन है।
दिल्ली MCD सदन में स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के दौरान जमकर मारपीट हुई। इस हंगामे के बीच एक नगरसेवक की हालत खराब हो गई है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा के नगरसेवकों ने मेयर शैली ओबेरॉय पर हमला किया।
#WATCH | Ruckus breaks out at Delhi Civic Centre once again as AAP and BJP Councillors jostle, manhandle and rain blows on each other. This is the third day of commotions in the House. pic.twitter.com/Sfjz0osOSk
— ANI (@ANI) February 24, 2023
जानकारी के मुताबिक मेयर ने काउंटिंग के दौरान एक वोट को अमान्य घोषित कर दिया था। इसके बाद रीकाउंटिंग का आदेश दिया गया। इसी आदेश के बाद हंगामा शुरू हो गया। नगरसेवकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। कई नगरसेवक घायल हो गए हैं।
#WATCH | Delhi: AAP Councillor, Ashok Kumar Maanu who collapsed at Delhi Civic Centre minutes back, appears before media with other Councillors of his party.
They say, “They are so shameless that they attacked even women and the Mayor. BJP goons did this.” pic.twitter.com/dbz4xE8FW9
— ANI (@ANI) February 24, 2023
आप नगरसेवक अशोक कुमार मानू, जो कुछ मिनट पहले सदन में गिर गए थे, अपनी पार्टी के अन्य नागसेवकों के साथ मीडिया के सामने पेश हुए। उन्होंने कहा कि, “ये इतने बेशर्म हैं कि महिलाओं और मेयर तक पर हमला कर दिया। ये बीजेपी के गुंडों ने किया।”
भाजपा पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने कहा, “आप के किसी व्यक्ति ने मुझे किसी नुकीली चीज से मारा। उन्होंने मेरी गर्दन को भी छुआ। यह एक पुरुष पार्षद द्वारा किया गया था। उन्होंने एक भी सदन चलने नहीं दिया। पता नहीं वह दिल्ली की मेयर हैं या आप की। वह केजरीवाल और अन्य आकाओं के आदेश पर काम करती हैं।”
Delhi | Someone from AAP hit me with a sharp object. They also touched my neck. It was done by a male Councillor. They haven’t allowed a single House sustain. Don’t know if she's Delhi's Mayor or AAP's. She acts on orders by Kejriwal & other masters: Meenakshi Sharma, BJP pic.twitter.com/l1ANZGTrEF
— ANI (@ANI) February 24, 2023
भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा, “चुनाव अधिकारी चुनाव की घोषणा करते हैं और कहते हैं कि मेयर द्वारा अमान्य घोषित किए गए वोट वैध हैं और आप और भाजपा के 3-3 उम्मीदवार जीत गए हैं। लेकिन केजरीवाल के निर्देश पर आप यहां गुंडागर्दी करती है। हम इस गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं करेंगे और कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।”
Delhi | Election officers declare the election & say that votes declared invalid by Mayor are valid & 3 candidates each of AAP & BJP have won. But AAP does hooliganism here as instructed by Kejriwal. We won’t tolerate this goondaism & approach the Court: Harish Khurana, BJP pic.twitter.com/8zML3toNrt
— ANI (@ANI) February 24, 2023
आप नेता आतिशी ने कहा, “आज सदन MCD सदन में भाजपा ने गुंडागर्दी दिखाई। स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव चल रहा था। जब मतगणना शुरू हुई तो भाजपा को एहसास हुआ कि वे हार रहे हैं और उन्होंने हंगामा किया। बीजेपी पुरुष सदस्य ने मेयर पर हमला किया और शारीरिक हमला किया।”
आतिशी ने कहा, “यह कैसा व्यवहार है? यह शर्मनाक और निंदनीय है। देश यह देख रहा है। भाजपा को अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए। मैं बीजेपी से अनुरोध करता हूं कि वह अपनी गुंडागर्दी बंद करे। मेयर पर हमला करने वालों को भेजा जाएगा सलाखों के पीछे।”
What behaviour is this? This is shameful and condemnable. The country is seeing this. BJP should accept their defeat. I request BJP to stop their goondaism. Those who have attacked the Mayor will be sent behind bars: AAP leader Atishi on ruckus in Civic Centre
— ANI (@ANI) February 24, 2023
BJP नगरसेवक, विकेश सेठी ने आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा, “इसकी ज़िम्मेदार आतिशी की है क्योंकि यह सारे दिशा निर्देश दे रहीं थीं। जब टेक्निकल टीम ने कह दिया कि मतदान वैध है तो वह कैसे कह सकती हैं कि वह अमान्य हैं। इसका नतीजा 4 घंटे पहले हो जाता लेकिन जानबूझकर इन्होंने यह किया और अपने लोगों को स्टेज पर चढ़ने का निर्देश दिया।”
वहीं, अमित खरखरे ने कहा कहा, “उन्होंने मुझे नीचे गिराकर मेरे गले पर पैर रखकर मारने की कोशिश की। हम देश और लोगों की सेवा करने आए हैं हम इस काम के लिए नहीं आए। हम सड़क छाप लोग नहीं है। हमें ऐसी पार्षदीय नहीं चाहिए, हम त्यागत्र देने के लिए तैयार हैं। हम इन गुंडो के साथ बैठकर सदन चलाएंगे?”