श्रम एवं रोजगार सचिव सुमिता डावरा, फोटो - सोशल मीडिया
नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को इंटिग्रेट करेगा। श्रम और रोजगार सचिव सुमिता डावरा ने सोमवार को बताया कि यह कदम दक्षता बढ़ाने और लेनदेन समय को कम करने के लिए उठाया जा रहा है। ANI से डावरा ने कहा कि EPFO के पास वर्तमान में लगभग 7.5 करोड़ सक्रिय सदस्य हैं, जो अपने PF खातों को बनाए रखते हैं और पेंशन में योगदान देते हैं।
उन्होंने कहा, “हमने इस दिशा में महत्वपूर्ण काम किया है। 1 लाख रुपये तक के दावों को स्वचालित कर दिया गया है, स्व-सुधार तंत्र शुरू किए गए हैं, और अनावश्यक प्रक्रियाओं को हटा दिया गया है। डेटाबेस को एकीकृत करने से दावा प्रसंस्करण का समय अब सिर्फ तीन दिन रह गया है।” डावरा ने बताया कि पहली बार EPFO ने एक केंद्रीकृत डेटाबेस स्थापित किया है।
“अगला कदम UPI को सिस्टम में शामिल करना है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से सुझाव मिले हैं और हमने EPFO को प्रस्ताव भेजा है। मई के अंत तक UPI फ्रंटएंड शुरू करने की योजना है। इससे सदस्य अपने EPFO खाते UPI इंटरफेस में देख सकेंगे और ऑटो-क्लेम कर सकेंगे। पात्रता होने पर तुरंत मंजूरी मिलेगी और खाते में पैसा जमा हो जाएगा।”
डावरा ने कहा कि केंद्रीकृत डेटाबेस को स्थिर करने में दो से तीन सप्ताह लगेंगे, जिसके बाद UPI एकीकरण तैयार होगा। पेंशन सुधारों पर उन्होंने बताया, “EPFO में 78 लाख पेंशनभोगी हैं। पहले कुछ ही बैंक पेंशन वितरण के लिए अधिसूचित थे। पिछले साल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सलाह के बाद हमने केंद्रीकृत पेंशन सिस्टम लागू किया। अब पेंशनभोगी किसी भी बैंक से पेंशन ले सकते हैं।”
रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ELI) योजना पर डावरा ने कहा, “बजट में घोषित प्रोत्साहन राशि को 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये किया गया है। यह ऐतिहासिक आवंटन नए कर्मचारियों, मौजूदा श्रमिकों और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को लाभ देगा। प्लेटफॉर्म वर्कर्स को PMJAY योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा।”
EPFO के ये कदम डिजिटल सुविधा, पारदर्शिता और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं। मई 2025 तक UPI एकीकरण से सदस्यों को त्वरित लाभ मिलने की उम्मीद है।
– एजेंसी इनपुट के साथ।