
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद का एक दृश्य (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: ट्रेन के नाम में कन्फ्यूजन के चलते दिल्ली स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रोजाना प्रयागराज जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी। जैसे ही यह घोषणा हुई कि प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी, लोगों की भीड़ उस ओर बढ़ने लगी।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर मौजूद भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 16 की ओर बढ़ने लगी। लोगों को स्पेशल ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी, जिससे कन्फ्यूजन की स्थिति बन गई। दो ट्रेनों के लेट होने की वजह से प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर पहले से ही भीड़ थी।
इस स्पेशल ट्रेन की घोषणा होते ही भीड़ अचानक 16 नंबर की ओर बढ़ने लगी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली पुलिस ने रविवार को खुलासा किया कि मिलते-जुलते नाम वाली ट्रेनों और कई ट्रेनों के लेट होने की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा प्रयागराज जाने वाली 4 ट्रेनें थीं, जिनमें से 3 देरी से चल रही थीं, जिससे अप्रत्याशित भीड़भाड़ हो गई।
यात्रियों ने स्टेशन पर पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल बताया, अचानक ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा से अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने कहा, “मैंने रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ कभी नहीं देखी, त्योहारों के दौरान भी नहीं। अधिकारी मौजूद थे, लेकिन एक बार जब भीड़ एक सीमा पार कर गई, तो उसे नियंत्रित करना असंभव हो गया।”
देश और दुनिया से जुड़ी अन्य सभी ताजा-तरीन ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं
महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए हजारों यात्रियों की भीड़ उमड़ने के कारण रात करीब 10 बजे भगदड़ मच गई। दो निर्धारित ट्रेनों में देरी और एक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन के लिए भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई, जिससे कई प्लेटफॉर्म पर भीड़भाड़ हो गई। रेल मंत्रालय ने इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया है और त्रासदी के कारणों की जांच करने और निवारक उपाय सुझाने के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।






