(कॉन्सेप्ट फोटो/ नवभारत लाइव)
Today Weather Update 17th October: दिवाली से पहले देशभर के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने करवट लेने शुरू कर दिए हैं। किसी इलाके में सुबह की ठंड लोगों को बिस्तर से बाहर निकलने नहीं दे रही है, तो कहीं दिन की तेज धूप परेशान कर रही है। कुछ शहरों में बारिश राहत तो दे रही है, लेकिन ट्रैफिक और जलभराव जैसी परेशानियां भी साथ ला रही है। मौसम विभाग (IMD) ने अलग-अलग राज्यों के मौसम लेकर पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें कोहरा, बारिश, ठंड और शुष्क हवाओं की संभावना जताई गई है।
दिल्ली-एनसीआर में सुबह हल्की ठंड हो रही है, दोपहर तेज धूप और शाम तक गर्मी का एहसास होने लगता है। रात में तापमान गिरकर 17°C तक पहुंच रहा है, जिससे ठिठुरन महसूस हो रही है। नोएडा में AQI 201, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 200 पार कर चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में मौसम साफ रहने का अनुमान है, हालांकि 19 से 22 अक्टूबर तक हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है।
17 से 22 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। बारिश या तेज हवाओं की कोई संभावना नहीं है। हल्की उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल सकती हैं, लेकिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। जैसे-जैसे मौसम करवट ले रही है, वैसे ही लगातार प्रदेश के विभिन्न इलाकों में ठंड महसूस की जा रही है। हालांकि, अभी इसमें लगातार बदलाव देखा जा रहा है।
पहाड़ियों राज्य उत्तराखंड में मौसम साफ है, लेकिन सुबह-शाम के तापमान में फर्क बढ़ रहा है। देहरादून में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश के चलते ठंड में इजाफा हुआ है। दिन में बादल छाए रहने से तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है। जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है।
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 17 अक्टूबर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत तो मिली, लेकिन ठाणे, अंधेरी, बांद्रा और दक्षिण मुंबई में ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। गौरतल है कि इस मानसून सत्र में महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें: पुल बनाएं दीवारें नहीं…श्रीलंकाई पीएम ने की दूरियां मिटाने की बात, तो जख्म कुरेदने लगे स्टालिन
IMD के अनुसार, तमिलनाडु में 20 अक्टूबर तक, और केरल व माहे में 21 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है। गोवा और कोंकण में 17 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। यात्रा या काम पर निकलने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।