चिलचिलाती गर्मी में चाहते हैं ठंडक, तो पार्टनर के साथ घूम आएं तमिल नाडु की ये जगह
Tamil Nadu Tourist Destinations: दक्षिण भारत का राज्य तमिलनाडु साल भर सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है। लेकिन गर्मियों के समय यहां पर दूर-दूर से टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। इस समय यहां पर अच्छी भीड़ देखने को मिल सकती है। यहां पर घूमने के लिए बहुत सारी जगह है। समुद्र तट हो या ऐतिहासिक जगह तमिलनाडु आपको निराश नहीं करेगा। अगर आप इस समर वेकेशन में पार्टनर के साथ किसी बेहतरीन जगह पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो इस जगह के बारे में सोच सकते हैं।
मरीना बीच तमिलनाडु का सबसे अधिक लोकप्रिय जगह है जहां पर दूर दूर से पर्यटक आते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा समुद्री तट माना जाता है। शाम के समय सैलानी यहां पर मौज मस्ती करने आते हैं। समुद्र की लहरों और रेत के बीच बैठकर सुकून भरे पल बिताए जा सकते हैं। इस जगह पर आना बिल्कुल भी मिस न करें।
कोयंबटूर से करीब 190 किमी दूर स्थित यरकौड भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन में शामिल है। यहां पर आपको जन्नत से कम नजारे देखने को नहीं मिलेंगे। तमिलनाडु की इस जगह पर सूर्यास्त और सूर्योदय की खूबसूरती देखने के लिए यहां हजारों लोग आते हैं। फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए यह जगह बहुत ही बेहतरीन है।
कोडाइकनाल तमिलनाडु की सबसे खूबसूरत जगह है जहां पर लोग अक्सर घूमने के लिए आते हैं। यह जगह समुद्र तल से करीब 7 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर स्थित है। इस जगह को वनों का उपहार भी कहा जाता है। इस जगह पर आप एडवेंचर एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं। परिवार या दोस्तों के साथ गर्मियों के समय इस जगह पर घूमने का प्लान किया जा सकता है।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
यह जगह समुद्र तल से लगभग 1000 मीटर से भी ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है। येलागिरी की हसीन वादियों को देखने के बाद आप भी यहां जाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। यहां पर आप जलगांव पराई फॉल्स, गुलाब के बगीचे और सीनिक ब्यूटी का लुत्फ ले सकते हैं। गर्मियों के समय इस जगह पर एक बार जरूर जाएं।
तमिलनाडु में तिरुनेलवेली, ऊटी, कन्याकुमारी, कांचीपुरम, मदुरई जैसी कई प्रसिद्ध जगह है जहां पर आप घूमने का प्लान कर सकते हैं। सालभर यहां का मौसम बहुत ही अच्छा रहता है। खासकर गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए यह जगह बहुत ही सही साबित हो सकती है। परिवार के साथ इस समर वेकेशन पर तमिलनाडु की खूबसूरत और प्राकृतिक जगहों का दीदार किया जा सकता है।