रेवंत रेड्डी बोले जरूरत पड़ी तो पीएम मोदी से 50 बार मिलूंगा
हैदराबाद: तेलंगाना के विकास को लेकर मुख्यमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि राज्य में नए प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे तो ही राज्य का विकास होगा और युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि राज्य के लिए किसी परियोजना की मंजूरी या उसके लिए धनराशि आवंटित कराने के लिए अगर पीएम मोदी से एक क्या अगर 50 बार मिलना पड़े तो भी मैं मिलूंगा।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को संगारेड्डी जिले के जहीराबाद में सभा के दौरान कहा कि वह राज्य के लिए आवश्यक धनराशि और किसी प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री से 50 बार मिलने को तैयार हैं। उन्होंने राज्य में इनवेस्टमेंट और विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और विपक्ष दोनों के सहयोग के महत्व को भी जरूरी बताया। उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता के. चंद्रशेखर राव से भी सदन में प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा में शामिल होने को कहा।
रेड्डी ने कहा ने कहा कि राजनीति केवल चुनाव के समय होती है। मेरा लक्ष्य इस क्षेत्र का विकास करना है। इसके हम केंद्र का भरपूर सहयोग लेंगे। जरूरत पड़ी तो बार-बार जाकर मिलेंगे और अपनी समस्याएं और जरूरतें केंद्र के सामने रखेंगे हम उनसे वह धनराशि लेने के लिए जोर देंगे जिसकी राज्य को जरूरत है और उसे मिलनी चाहिए।
रेवंत रेड्डी ने नेता विपक्ष के. चंद्रशेखर राव पर अपने कार्यकाल के दौरान राज्य के विकास की उपेक्षा करने और अपने फार्महाउस तक ही सीमित रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष भी राज्य की बेहतरी के लिए मुद्दे उठाए। उन्होंने फार्मा और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्रों को मजबूत करने के अलावा औद्योगिक पार्कों की स्थापना कर राज्य की आय बढ़ाने और संपत्ति सृजन की आवश्यकता पर बल दिया।
कंगाली की राह पर तेलंगाना! रेवंत रेड्डी बोले-कोई कर्ज नहीं दे रहा…बैंकर समझते हैं चोर
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ मेडक जिले के जुड़ाव को याद किया। इंदिरा गांधी ने 1980 में मेडक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि मेडक जिला और इंदिरा गांधी का अटूट रिश्ता है। इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था। रेड्डी ने आरोप लगाया कि भारत राष्ट्र समिति (BRS) की पिछली सरकार के दौरान एनआईएमजेड (राष्ट्रीय निवेश और विनिर्माण क्षेत्र), जहीराबाद में चल रहा काम धीमा हो गया था।