तालिबान ने जम्मू-कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा (फोटो- सोशल मीडिया)
India Afghanistan Joint Statement: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत दौरे पर आए अफगान विदेश मंत्री ने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बता दिया, जिसके बाद पाकिस्तान तिलमिला उठा है। भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी हुए एक संयुक्त बयान ने न केवल दोनों देशों के रिश्तों में एक नया अध्याय जोड़ा है, बल्कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग कर दिया है। इस बयान के बाद पाकिस्तान ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे अपनी संप्रभुता पर हमला बताया है।
दरअसल, 2021 में सत्ता में आने के बाद पहली बार किसी उच्चस्तरीय अफगान नेता ने भारत का दौरा किया है। अफगान विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी 9 से 16 अक्टूबर तक भारत यात्रा पर हैं। उनकी और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच हुई बातचीत के बाद 10 अक्टूबर को एक संयुक्त बयान जारी किया गया। इस बयान में क्षेत्रीय शांति, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और आपसी विश्वास पर जोर दिया गया। इसी बयान में जम्मू-कश्मीर का जिक्र भारत के हिस्से के रूप में किया गया, जिसने पाकिस्तान को नाराज कर दिया।
भारत-अफगानिस्तान के संयुक्त बयान से बौखलाए पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में अफगान राजदूत को तलब कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा बताना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का खुला उल्लंघन है। पाकिस्तान ने अफगान विदेश मंत्री के उस बयान पर भी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने आतंकवाद को पाकिस्तान की आंतरिक समस्या बताया था। पाकिस्तान ने दावा किया कि वह अफगान सरकार को लगातार उन आतंकी समूहों की जानकारी देता रहा है जो अफगान धरती से उसके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सन ऑफ मल्लाह’ छोड़ेंगे INDIA ज्वाइंन करेंगे NDA? एक पोस्टर से पूरे महागठबंधन में आया सियासी भूचाल
संयुक्त बयान के मुताबिक, अफगानिस्तान ने भारत को आश्वासन दिया है कि उसकी धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ किसी भी आतंकी गतिविधि के लिए नहीं होने दिया जाएगा। दोनों देशों ने आतंकवाद के हर रूप की निंदा की। भारत ने भी दरियादिली दिखाते हुए अफगानिस्तान में कई स्वास्थ्य परियोजनाओं की घोषणा की है। इनमें काबुल के इंदिरा गांधी बाल स्वास्थ्य संस्थान में थैलेसीमिया सेंटर, डायग्नोस्टिक लैब, अस्पताल और कई प्रांतों में मातृत्व स्वास्थ्य क्लिनिक का निर्माण शामिल है। इस दौरे के बाद मुत्ताकी ने कहा कि भारत-अफगानिस्तान संबंधों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।