फाइल फोटो
दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने 1 अक्टूबर 2023 से यात्री कारों (एम-1 श्रेणी) में न्यूनतम 6 एयरबैग (6 airbags) अनिवार्य करने वाले प्रस्ताव को लागू करने की घोषणा की है। सायरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत के बाद केंद्र सरकार ने सक्त रवैया अपनाते हुए यह फैसला लिया है। फिलहाल इस प्रस्ताव से अब सभी एम-1 श्रेणी के कार में 6 एयरबैग लगाए जाएंगे। इस श्रेणी की कार बनाने वाली कंपनियां सरकार के इस फैसले को लागू करेंगी। जिससे सड़क हादसे में लोगों की जान न जाय।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि 1 अक्टूबर 2023 से यात्री कारों (एम-1 श्रेणी) में न्यूनतम 6 एयरबैग अनिवार्य करने वाले प्रस्ताव को लागू करेंगे।
गौरतलब है कि टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन सायरस मित्री का सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह जिस मर्सिडीज (Mercedes) कार में सवार थे वह तेज गति से चल रही थी एक डिवाइडर से टकरा गई। जिसमे उनकी मौत हो गई इस कार में दो एयरबैग थे। इससे पहले नितिन गडकरी ने कार के पीछे बैठे लोगों को भी सीट बेल्ट बांधने के लिए कहा था और इसे अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील भी की थी।