शाहिद अफरीदी, राहुल गांधी (फोटो- सोशल मीडिया)
Shahid Afridi on Rahul Gandi: एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी मामले के जरिए पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत की इंटरनल पॉलिटिक्स में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीद ने भारत सरकार की आलोचना करते हुए, राहुल गांधी की तारीफ की है। उनका बयान पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित नजर आता है।
अफरीदी ने राहुल गांधी की तरीफ करते हुए कहा कि वो बहुत ही सकारात्मक मानसिकता के हैं। उनकी इस टिप्पणी के टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब एशिया कप के मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया और इसके बाद हाथ मिलाने की औपचारिकता नहीं निभाई। इसको लेकर पाकिस्तान अपमानित महसूस कर रहा है।
एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार सत्ता में बने रहने के लिए हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलती है। यह बहुत ही खराब मानसिकता है। इसी बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता काफी सकारात्मक है। वह बातचीत में भरोसा करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्या एक इजरायल काफी नहीं है कि आप दूसरे बनते जा रहे हैं?
खास बात है कि रविवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। दरअसल, हमेशा हाईवोल्टेज कहा जाना वाला भारत-पाकिस्तान मैच इस बार विवादों से गिरा था। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इस मैच के बहिष्कार की मांग की जा रही थी। विपक्ष के नेता लगातार मैच नहीं खेलने की मांग कर रहे थे। खास बात है कि टॉस के समय और मैच खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी टीम से भारत ने हाथ नहीं मिलाया।
ये भी पढ़ें-‘सूर्यकुमार यादव की औकात है तो…’, भारत-पाक मैच के बाद ‘आप’ का अटैक, सौरभ भारद्वाज ने दी चुनौती
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर भारतीय दो धड़ों में बंटे हुए हैं। कुछ का मानना है कि एशिया कप एक मल्टीनेशनल टूर्नामेंट है, इसलिए भारत को भाग लेना चाहिए। अगर भारत इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा तो पाकिस्तान को वॉकओवर मिल जाएगा। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को मानना है कि भारत को पाकिस्तान के साथ मैच किसी भी कीमत पर नहीं खेलना चाहिए। क्योंकि मैच मिलने वाले रेवन्यू का इस्तेमाल भारत के खिलाफ चल रही आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल होगा।
भारत की लगभग सभी विपक्षी पार्टियां पाकिस्तान और भारत के मैच के विरोध में हैं। इस विरोध में राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस भी शामिल है। हालांकि भारत-सरकार भी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर सहमत नहीं है। मल्टीनेशनल टूर्नामेंट होने की वजह से एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम भाग ले रही है।