सौरभ भारद्वाज व सूर्यकुमार यादव (सोशल मीडिया)
Aam Aadmi Party on Suryakumar Yadav: एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रही है। इसी कड़ी में, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने कप्तान सूर्यकुमार यादव, बीसीसीआई और आईसीसी को बड़ी चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि अगर हिम्मत है तो भारत-पाकिस्तान से हुई कमाई का पैसा पहलगाम हमले में शहीद हुए शहीदों की पत्नियों को देकर दिखाओ।
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, सूर्यकुमार यादव, अगर आपमें हिम्मत है, और अगर आपके बीसीसीआई और आपके आईसीसी में हिम्मत है, तो आपने इसके प्रसारण लाइन और इस पूरे कारोबार से जो भी पैसा कमाया है, उसे शहीदों की विधवाओं को दे दो। हम भी मानेंगे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उनमें हिम्मत नहीं है। कुछ भी झूठ बोलो कि हमने इसे उन्हें समर्पित किया है, हमने इसे उन्हें समर्पित किया है। इस मैच का दिल्ली की किसी भी सोसाइटी और आरडब्ल्यूए में प्रसारण नहीं किया गया। दिल्ली के सभी क्लबों और रेस्टोरेंट ने अपने यहां इस मैच को नहीं दिखाया।
उन्होंने सूर्यकुमार यादव द्वारा पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाने पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मैच खत्म होते ही भाजपा वाले यह कहने लगे कि भारतीय टीम के कप्तान ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। ऐसा करके उन्होंने देश पर बहुत बड़ा उपकार किया है।
उन्होंने कहा कि कल भारतीय टीम की जीत के बाद भी दिल्ली के लोगों ने पटाखे नहीं जलाकर भाजपा सरकार को एक बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि देश में तमाम विरोध के बावजूद भाजपा सरकार ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का आयोजन तो किया, लेकिन टिकट खरीदने के बावजूद कई भारतीय मैच देखने स्टेडियम नहीं गए।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने की पहलगाम की बात…तो पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची, ललकार कर बोले- आओ जंग लड़ लो
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि दुबई में हुए इस मैच का बहिष्कार करके लोगों ने केंद्र सरकार को संदेश दिया है कि वह गलत कर रही है। बता दें कि इस मुद्दे पर विवाद और गहराने के आसार नजर आ रहे हैं।