भारत और पाकिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
Suryakumar Yadav Won’t Accept Trophy From ACC President: एशिया कप में भारी विरोध के बीच भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के बाद पाकिस्तान ने भारत की एसीसी से शिकायत कर दी। वहीं मैच रेफरी को हटाने की भी मांग कर दी है।
हालांकि, इस मामले में एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप का फाइनल जीत जाती है तो सूर्यकुमार यादव एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने मंच पर नहीं जाएंगे। अब ये देखना होगा कि अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो क्या करेगी।
फाइनल मैच 28 सितंबर को होना है। नियम के अनुसार, ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी को विजेता टीम को ट्रॉफी देनी होती है, लेकिन खबरों के अनुसार भारतीय खिलाड़ी ऐसा नहीं चाहते। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है और जीतता है, तो भारतीय खिलाड़ी नकवी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। आपको बता दें कि मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे 17 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ होने वाले अपने अगले एशिया कप मैच का बहिष्कार कर सकते हैं। दरअसल, PCB ने मैच रेफरी क्रिस पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है, जो ज़िम्बाब्वे के अधिकारी हैं और फिलहाल उस मैच के लिए रेफरी के रूप में नियुक्त किए गए हैं। CricketPakistan.com की रिपोर्ट के अनुसार PCB ने साफ तौर पर चेताया है कि पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाया जाना चाहिए, वरना हम आगे कोई मैच नहीं खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत से हार के बाद बौखलाया पाकिस्तान, अब मैच रेफरी को हटाने की करने लगा मांग
नकवी ने एक्स पर लिखा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट की भावना से जुड़े MCC (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) के नियमों और ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच रेफरी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। PCB ने यह भी मांग की है कि मैच रेफरी को एशिया कप से तुरंत हटाया जाए।
PCB का आरोप है कि मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से कहा कि वे भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाएं। इसके अलावा, पाकिस्तान टीम के मैनेजर नवेद चीमा ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि रेफरी के कहने पर दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे को टीम शीट (टीम लिस्ट) भी नहीं सौंपी, जो कि सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा होता है।