रॉबर्ट वाड्रा का ED दफ्तर में आज फिर सवालों से सामना (फोटो सोर्स -सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा, जो कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति हैं, हरियाणा के शिकोपुर लैंड डील मामले में ईडी से पूछताछ के लिए एक बार फिर दफ्तर पहुंचे। प्रियंका गांधी उनके साथ थीं, और उन्होंने वाड्रा को ईडी ऑफिस में जाने से पहले गले लगाया। रॉबर्ट वाड्रा ने इस पूछताछ को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए कहा कि वे किसी भी अन्यायपूर्ण दबाव का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनका कहना था कि आज वे जवाब दे रहे हैं, लेकिन समय बदलेगा और वे भी सही साबित होंगे।
रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हम किसी से डरते नहीं हैं। हम निशाने पर हैं क्योंकि हम प्रासंगिक(रिलेवेंट) हैं। हम हार्ड टारगेट हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा सत्य में विश्वास करते हैं और सत्य की जीत होगी। वाड्रा ने कहा कि समय बदलता है, और आज जो हम झेल रहे हैं, वह कल बदल सकता है।
#WATCH | Delhi: On ED interrogation in the Gurugram land case, businessman Robert Vadra says, “I was surprised seeing the second summon from the agency as I have already appeared 15 times before the agency regarding the same case. I was questioned for 10 hours, and I gave 23,000… pic.twitter.com/TQg5RUDeEL
— ANI (@ANI) April 16, 2025
प्रियंका गांधी रहीं साथ में
प्रियंका गांधी ईडी कार्यालय के वेटिंग रूम में बैठी रही, जबकि रॉबर्ट वाड्रा अधिकारियों के सामने पेश हो रहे थे। इससे पहले, उन्होंने फेसबुक पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था कि उनका किसी भी तरह के दबाव के सामने झुकने का कोई इरादा नहीं है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय पर भी कांग्रेस नेता विरोध करने पहुंचे। बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने ED के दफ्तर के बाहर भी नेशनल हेराल्ड केश को लेकर जमकर प्रदर्शन किया है।
देश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रॉबर्ट वाड्रा की प्रतिक्रिया
वाड्रा ने कहा कि उनके खिलाफ की जा रही पूछताछ एक राजनीतिक प्रतिशोध है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस तरह की कार्रवाई उनके द्वारा अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने के कारण हो रही है।