रोड शो करते पीएम नरेंद्र मोदी तथा स्पेनिश पीएम पेड्रो सांचेज़ [स्रोत: ट्विटर X]
वडोदरा: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज आज वडोदरा में हैं। सबसे पहले मोदी और सांचेज ने वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किमी का रोड शो किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने C-295 सैन्य विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया।
इसके बाद दोनों पीएम वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने स्पेन से आए डेलिगेशन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पीएम ने व्यापार संबंधी एमओयू पर साइन किए। एयरबस असेंबली उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा कि हमने नए रास्ते पर चलना तय किया, नए लक्ष्य तय किए। इसका नतीजा सबके सामने है। पॉसिबिलिटी (संभावना) को प्रॉस्पैरिटी (समृद्धि) में बदलने के लिए सही प्लान और सही पार्टनरशिप का होना जरूरी है। इस कार्यक्रम में में देश के 1500 उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया था।
इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में एक सप्ताह के भीतर पांचवां हमला; तीन हमले बाहरियों पर, क्या फिर सर उठा रहा आतंक
#WATCH वडोदरा, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने वडोदरा में रोड शो किया।
(सोर्स: ANI/DD न्यूज़) pic.twitter.com/42w0ZvMvIR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2024
बताया जा रहा है कि स्पेन के किसी PM का यह 18 साल बाद भारत दौरा है। इससे पहले जुलाई 2006 में स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जोस लुइस ने भारत की यात्रा की थी। स्पेनिश पीएम तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाटा के विमान बनाने वाले कारखाने का उद्घाटन किया तथा दोनों देशो के बीच कुछ MOU भी साइन किये। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी तथा स्पेनिश पीएम पेड्रो एक-दूसरे को लेकर काफी सहज दिखाई दिए और दोनों ने अपने बयानों में बेहतर सम्बन्धो की बात कही।
इसे भी पढ़ें : मुस्लिम आबादी और बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर BJP सांसद निशिकांत दुबे ने झारखण्ड सरकार पर निशाना साधा
#WATCH वडोदरा, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं। हम C-295 एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन की फैक्ट्री का शुभारंभ कर रहे हैं। यह फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों को मजबूती देने के साथ ही मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड, इस… pic.twitter.com/VfYgzmIJsW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2024