आप सांसद संजय सिंह (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: विद्रोह बांग्लादेश में हुआ है। सरकार शेख हसीना की गिरी है लेकिन इस पर सियासत भारत में हो रही है। बांग्लादेश के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के के बीच जंग छिड़ने के आसार हैं। जिसके शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं। मंगलवार को संसद में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद बवाल होना शुरु हो गया है।
आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को शिकायत की कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति को लेकर भारतीय जनता पार्टी नीत राजग सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में उसे आमंत्रित नहीं किया गया, जबकि वह 13 सांसदों वाली एक राष्ट्रीय पार्टी है। पड़ोसी देश में नौकरियों में आरक्षण को लेकर बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना को सोमवार को पद छोड़कर देश से भागना पड़ा।
राजनयिक सूत्रों ने बताया कि वह लंदन जाने के लिए भारत पहुंची हैं। आप पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि “राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला इसपर निर्भर नहीं करता कि प्रधानमंत्री किससे खुश या नाराज हैं। इस महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक में 13 सांसदों वाली राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी को ना बुलाना सरकार की ओछी मानसिकता और अगंभीरता को दर्शाता है।”
राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला इसपर निर्भर नही करता के प्रधानमंत्री किस से खुश है या नाराज है, इस महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक में 13 सांसदों वाली राष्ट्रीय पार्टी आम आदमी पार्टी को ना बुलाना सरकार की ओछी मानसिकता और अगंभीरता को दर्शाता है। — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 6, 2024
बाद में ‘पीटीआई वीडियोज’ से बातचीत में सिंह ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उच्च सदन को पड़ोसी देश की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “ऐसी परिस्थितियों में हमें सरकार का समर्थन करना चाहिए। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। हमने कोई सवाल नहीं उठाया और पूरे विपक्ष ने उनका बयान सुना। लेकिन दुख की बात यह है कि क्या राजनीति राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हावी हो जाएगी?”
यह भी पढ़ें:- ये हैं बांग्लादेश में विद्रोह की पटकथा लिखने वाले 3 जांबाज, सड़क से संसद तक पहुंची जनता
वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह गलत है कि उनकी पार्टी को इस महत्वपूर्ण बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि यह दुखद है। अगर प्रधानमंत्री को कोई पार्टी पसंद नहीं है, तो उस पार्टी को सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाया जाता है। यह गलत है।