
कार्यक्रम में मौजूद विधायक किसन कथोरे व अन्य (सोर्स: सोशल मीडिया)
Badlapur-Latur Expressway: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में हुई एक मीटिंग में बदलापुर से लातूर एक्सप्रेसवे को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण कार्य के लिए डीपीआर (DPR) बनाने का काम एमएसआरडीसी (MSRDC) को सौंपा गया है।
यह महत्वपूर्ण फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में नागपुर में हुई एक बैठक में लिया गया। इस दौरान राज्य के लोक निर्माण मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले, मुरबाड विधानसभा क्षेत्र के विधायक किसन कथोरे, लातूर जिले के औसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अभिमन्यु पवार, एमएसआरडीसी के एमडी अनिल गायकवाड़ और अधीनस्थ अधिकारी तथा पूरी टीम मौजूद थी।
विधायक किसन कथोरे और औसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवार लगातार इस सड़क के काम पर नजर रखे हुए थे। उनकी कोशिशों के बाद अब जाकर बदलापुर से लातूर एक्सप्रेसवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
क्षेत्रीय भाजपा विधायक किसन कथोरे ने इस प्रस्तावित सड़क निर्माण योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक्सप्रेसवे करीब 442 किलोमीटर लंबा होगा। यह नई सड़क ठाणे जिले में अंबरनाथ-वडोदरा हाईवे, कल्याण में समृद्धि हाईवे, साथ ही वसई विरार-अलीबाग जेएनपीटी को जोड़ेगी। इस सड़क के बनने से ठाणे, पुणे, अहिल्यानगर, बीड और लातूर जिले के लोगों को बहुत फायदा होगा। विधायक कथोरे ने यह भी बताया कि उन्होंने उक्त एक्सप्रेसवे की मांग विधिवत निवेदन पत्र के माध्यम से तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की थी।
यह भी पढ़ें:- ‘जेल भेज दूंगा’, अफसरों और ठेकेदारों पर भड़के गडकरी, नागपुर मनपा आयुक्त को भी लगाई फटकार
एक्सप्रेसवे का रास्ता ठाणे जिले में अंबरनाथ चामटोली टनल और कल्याण समृद्धि हाईवे से पुणे में खेड़, अहिल्यानगर में पाथर्डी-पारनेर, बीड में अष्टी-मंजरसुंबा-अंबाजोगाई से लातूर तक प्रस्तावित है। इस हाईवे में एक विशेष निर्माण कार्य होगा, जिसके तहत मालशेज घाट में 8 किलोमीटर लंबी टनल (सुरंग) भी बनाई जाएगी। हालांकि, विधायक ने यह स्पष्ट किया कि रास्ते में कुछ बदलाव हो सकते हैं, लेकिन इस हाईवे को अब सैद्धांतिक रूप से मंजूरी मिल गई है।






