रेवंत रेड्डी, पीएम मोदी (फोटो- नवभारत डिजाइन)
इंदौरः मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस नेता व तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेंवत रेड्डी ने भजापा और पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अगर मोदी की ताकत बढ़ी तो संविधान बदल देंगे। राहुल जी ने ही मोदी जी को रोकने की कोशिश की। लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने खुलेआम कहा कि 400 सीटें आएंगी तो संविधान बदल देंगे।
इतना ही नहीं इसके आगे सीएम रेड्डी ने कहा कि मैंने इतिहास में पढ़ा था की मोहम्मद गजनी हिंदुस्तान को लूटने आया था। वैसे ही मोदी जी ने संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे। रेड्डी ने कहा, ब्रिटिश जनता पार्टी के खिलाफ लड़ाई है। ये दो परिवारों की लड़ाई। एक गोडसे का परिवार और दूसरा गांधी का परिवार। गोडसे के परिवार से मोदी जी लड़ रहे हैं। गांधी के परिवार की तरफ से राहुल लड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी देश के सभी राज्यों में जय बापू- जय भीम- जय संविधान रैली आयोजित कर रही है। इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस रैली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री भी आए हुए थे।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
वहीं बता दें कि केंद्र सरकार और तेलंगाना की कांग्रेस सरकार में योजनाओं के नामकरण को लेकर पहले से ही तकरार चल रही है। केंद्र सरकार का आरोप है कि तेलंगाना सरकार केंद्र की योजनाओं को राज्य में अपने नाम से चलाकर प्रचार कर रही है।
राज्य में राशन कार्ड पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और इंदिरा गांधी की तस्वीर है। जिसका भाजपा विरोध कर रही है। वहीं अब केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना व राज्य सरकार की ‘इंदिराम्मा (इंदिरा गांधी आवास) योजना पर भी मनमुटाव की स्थिति पैदा हो गई है।
मामले को लेकर के केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने शनिवार को कहा कि यदि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ‘इंदिराम्मा’ के नाम पर गरीबों को आवास मुहैया कराने का काम शुरू करती है, तो केंद्र सरकार द्वारा कोई भी मकान स्वीकृत नहीं किया जाएगा। बंदी संजय कुमार ने कहा कि यदि पीडीएस राशन कार्ड और आवास योजना के दस्तावेजों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो नहीं लगी, तो केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को सीधे आवास और राशन कार्ड उपलब्ध कराने की योजना बनाई जाएगी।