सुप्रिया श्रीनेत, ज्ञानेश कुमार गुप्ता (फोटो-सोशल मीडिया)
Bihar SIR: बिहार में कथित वोट चोरी और SIR के खिलाफ वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि देश भर में वोट चोरी करके नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र में वोट चोरी करके भाजपा ने सरकार बनाई है। इस यात्रा नेता प्रतिपक्ष दावा कर रहे हैं कि ऐसा बिहार में नहीं होने देंगे। SIR वोट चोरी का माध्यम है। इसके जरिए चुनाव आयोग भाजपा की मदद कर रहा है।
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने वोट चोरी के सबूत दिखाए। इसके बाद बिहार यात्रा पर निकल गए। अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक और एटम बम फोड़ा है। उन्होंने वोटर लिस्ट की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि एक घऱ में 947 वोटर रजिस्टर्ड हैं। श्रीनेत ने कहा बिहार में चुनाव आयोग फर्जीवाड़ा कर रहा है।
सोशल मीडिया एक्स पर सुप्रिया श्रीनेत वोटर लिस्ट की तस्वीर शेयर, गांव की तस्वीर और गांव में स्थित कई घरों की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि बोधगया जिले में बाराचट्टी विधानसभा के निदानी गांव में बूथ नंबर 161 में चुनाव आयोग ने चमात्कार कर दिया है। वोटर लिस्ट के अनुसार गांव के 947 वोटर एक ही घर में रहते हैं। उन्होंने लिखा कि जबकि निदानी में सैकड़ों घर और परिवार हैं, मगर लिस्ट में पूरा गांव एक काल्पनिक मकान में समा गया BLO ने किस तरह की डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन की? असली मकान नंबर वोटर लिस्ट से क्यों गायब कर दिए गए? इसका फायदा किसे पहुंचाया जा रहा है?
बिहार में चुनाव आयोग का बड़ा फर्ज़ीवाड़ा. ज़बरदस्त वोट चोरी का सबूत!
🟥🟥 पूरे बूथ के 947 वोट एक ही घर में!
➡️ निदानी गाँव, बोधगया (बूथ नं. 161, बाराचट्टी विधानसभा) में EC ने चमत्कार कर दिया
➡️ वोटर लिस्ट में – 947 वोटर एक ही घर (मकान नं. 6) में रहते हैं
➡️ हकीकत? निदानी में… pic.twitter.com/NNS3X335WQ
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 28, 2025
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर पर क्या सोचता है देश! जानें जनता ने मानी राहुल की बात या बरकरार है मोदी पर विश्वास
इसके आगे श्रीनेत ने कहा कि यह कोई साधारण गलती नहीं, बल्कि पारदर्शिता के नाम पर एक मज़ाक है। जब मकान नंबर मिटा दिए जाते हैं, तो फर्जी वोटर, डुप्लीकेट नाम और भूतिया पहचान छिपाना आसान हो जाता है। अगर एक छोटे से गांव में 947 वोटरों को एक ही पते पर “डंप” किया जा सकता है तो सोचिए बिहार और पूरे भारत में गड़बड़ी का पैमाना कितना बड़ा होगा। जैसा राहुल गांधी लगातार कह रहे हैं “लोकतंत्र की चोरी हो रही है” निदानी इसका जीता-जागता सबूत है। आगे श्रीनेत ने चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त ज्ञानेश कुमार से जवाब मांगा है।