पीएम मोदी और राहुल गांधी (डिजाइन फोटो)
Rahul Gandhi: बिहार के सासाराम से शुरू हुई राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा सोमवार को पटना में संपन्न हुई। इस अवसर पर भारत गठबंधन के सहयोगियों ने एक विशाल मार्च निकाला। इस दौरान, जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा को चेतावनी दी कि अब एटम बम से भी बड़ा हाइड्रोजन बम आने वाला है।
रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता चलने वाली है। बिहार एक क्रांतिकारी राज्य है, और इसने पूरे देश को संदेश दिया है कि हम वोट चोरी नहीं होने देंगे। हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी देश की जनता को अपना चेहरा दिखाने के लायक नहीं रहेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि महादेवपुरा में ‘वोट चोरी’ रूपी एटम बम के बाद, हम जल्द ही हाइड्रोजन बम लाएंगे। महात्मा गांधी की हत्या करने वाले अब लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। हाल ही में हमने देश के सामने ‘वोट चोरी’ का सबूत पेश किया। वोट चोरी का मतलब है लोगों के अधिकार, लोकतंत्र और भविष्य की चोरी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारे लोगों ने कागजी मतदाता सूची से पता और फोटो का मिलान करके काम किया और फिर देश के सामने सबूत पेश किया। इसमें 17-17 घंटे लगे। मैं बिहार के युवाओं से कहना चाहता हूं कि वोट की चोरी का मतलब है अधिकारों की चोरी, आरक्षण की चोरी, लोकतंत्र की चोरी, युवाओं के भविष्य की चोरी। ये सिर्फ़ वोट नहीं ले रहे हैं, बल्कि आपकी ज़मीन और राशन कार्ड छीनकर अडानी-अंबानी को दे देंगे।
जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वही ताकतें गांधी और अंबेडकर के संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रही हैं। इसीलिए हम बिहार में घूमे हैं और हमें आपका भरपूर समर्थन मिला है। बिहार के सभी युवा खड़े हो गए। इस दौरान राहुल ने ‘वोट चोर’ के नारे भी लगाए।
राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासी गलियारे कयासबाजियों के गुबार से भर गए हैं। चर्चा चल रही है कि इस बार राहुल गांधी बनारस लोकसभा सीट का डाटा लेकर सामने आ सकते हैं। क्योंकि उन्होंने कहा भी है कि हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी देश की जनता को अपना चेहरा दिखाने के लायक नहीं रहेंगे।
राहुल गांधी के इस ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी की टेंशन बढ़ना लाजमी है। क्योंकि पिछली बार आरोपों के बाद बीजेपी उन्हें टैकल करने के लिए सामने आई और अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव आयोग पर ही आरोप लगा बैठी। क्योंकि अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वायनाड, रायबरेली, कन्नौज और डायमंड हार्बर सीटों पर भी वोट चोरी हुई है।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने नीतीश को बताया ‘चीट मिनिस्टर’, JDU ने कहा- भाषाई लंपटीकरण के नायक, बिहार में सियासी भूचाल
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने 7 अगस्त को एक घंटे 11 मिनट की प्रजेंटेशन देते हुए वोट चोरी का मुद्दा उठाया था। इसके 10 दिन बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताया। साथ ही चेतावनी भी दी कि बिना एफीडेविट दें या झूठ न फैलाएं, अन्यथा हम सख्त कार्रवाई करेंगे।