कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (फोटो- सोशल मीडिया)
Rahul Gandhi on Vote Theft Press Conference: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक सनसनीखेज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में बड़े पैमाने पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि यह कोई मामूली चूक नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश है, जिसके तहत विपक्ष को वोट देने वाले मतदाताओं के नाम विधिवत तरीके से वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। राहुल ने कहा कि वह जो भी कह रहे हैं, उसके पूरे बुलेटप्रूफ पुख्ता सबूत उनके पास हैं और यह सिर्फ एक उदाहरण है, असली ‘हाइड्रोजन बम’ तो वह आगे आने वाले समय में फोड़ेंगे।
राहुल गांधी ने अपनी बात को पुख्ता करने के लिए कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण दिया। उन्होंने दावा किया कि आलंद में 6,018 मतदाताओं के नाम धोखाधड़ी से हटा दिए गए। यह पूरा मामला तब सामने आया, जब एक बूथ स्तर के अधिकारी ने पाया कि वोटर लिस्ट से उसके अपने चाचा का नाम भी गायब है। राहुल के अनुसार, यह कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में इसी पैटर्न पर काम किया जा रहा है, जहां खास तौर पर कांग्रेस के बूथों को निशाना बनाया गया है।
VIDEO | “Mass deletions of voters in Karnataka, Maharashtra, Haryana, and UP. CEC Gyanesh Kumar needs to stop protecting people ‘murdering’ Indian democracy”, says Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi).#Democracy
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/WCBDbQIIXe
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस ‘वोट चोरी’ में जानबूझकर दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मतदाताओं को निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि ये समुदाय बड़े पैमाने पर विपक्ष के लिए मतदान करते हैं। उन्होंने बताया कि यह काम बेहद शातिर तरीके से किया जा रहा है। सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर फर्जी आवेदन दाखिल किए जाते हैं। कई बार तो कर्नाटक के वोटर के नाम के साथ किसी दूसरे राज्य का फोन नंबर दर्ज होता है, जिससे यह साफ होता है कि यह पूरा खेल दिल्ली में बैठकर केंद्रीय स्तर पर नियंत्रित किया जा रहा है। सबूतों से यह भी पता चला है कि वोटों को हटाने का काम सुबह चार बजे जैसी विषम समय पर किया जाता है।
VIDEO | “Let’s come to why I’m making such a direct accusation about Gyanesh Kumar. It is because Karnataka CID started investigation seeking details from EC on deletions done, but EC not providing details”, says Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) alleging vote theft.… pic.twitter.com/EusDrtUQgN
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025
यह भी पढ़ें: खतरे में MP की मोहन सरकार, अब सिंधिया बनेंगे CM? मुरैना की इस घटना से राज्य में सियासी भूचाल
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि CEC ज्ञानेश कुमार “लोकतंत्र के विध्वंसकों” को बचा रहे हैं। राहुल ने दावा किया कि इस मुद्दे पर कांग्रेस और कर्नाटक CID की तरफ से पिछले 18 महीनों में ज्ञानेश कुमार को 18 पत्र लिखे गए, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा, “हमारे पास चोरी के बुलेट प्रूफ सबूत हैं। हम ज्ञानेश कुमार से कहना चाहते हैं कि उन्हें संविधान के साथ खिलवाड़ बंद कर देना चाहिए।” राहुल ने जोर देकर कहा कि उन्हें अपने देश और संविधान से प्यार है और वह इसकी हर कीमत पर रक्षा करेंगे।