
चंडीगढ़ सचिवालय (Image- Social Media)
Punjab Haryana Secretariat Bomb Threat: चंडीगढ़ में पंजाब-हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे सचिवालय परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ही चंडीगढ़ के कई स्कूलों को भी बम धमकी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां पहले से सतर्क थीं। सचिवालय और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
दिल्ली में चार स्कूलों को बम धमकी भरी ईमेल मिली है-
दमकल विभाग के अनुसार, द्वारका के कार्मेल स्कूल में मिली धमकी को फिलहाल हॉक्स (झूठी) माना गया है और जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। बाकि स्कूलों में पुलिस और बम स्क्वायड तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।
धमकी की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। पूरे पंजाब-हरियाणा सचिवालय परिसर को खाली कराकर गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया। धमकी के बाद सचिवालय छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी खुद मौके पर मौजूद हैं और पूरे परिसर की चप्पे-चप्पे जांच कर रहे हैं। यह धमकी ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले ही शहर के कई स्कूलों को बम धमकियां मिली थीं, जिससे पहले ही दहशत का माहौल बना हुआ था।
यह भी पढ़ें- बीकानेर में दरिंदगी: 9वीं की छात्रा से गैंगरेप के बाद सुसाइड, स्कूल जाते समय कार से किया था अपहरण
बुधवार को लगभग 30 स्कूलों को ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी, जिसमें दोपहर 1:11 बजे धमाका करने की बात कही गई थी। हालांकि, गहन जांच के बाद सभी स्कूलों में मिली धमकियां अफवाह (Hoax) साबित हुईं। पुलिस का साइबर सेल अब यह जांच कर रहा है कि पंजाब-हरियाणा सचिवालय को मिली बम धमकी का कोई लिंक उन ई-मेल्स से तो नहीं है।






