प्रतीकात्मक तस्वीर
पुणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक के शुक्रवार को पिंपरी चिंचवड़ (Pimpri Chinchwad) में कैंडल फैक्ट्री में भीषण आग (Candle Factory Fire) लगने से छह लोगों की मौत हो गई। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद है। आग बुझाने का प्रयास जारी है।
यह घटना पिंपरी चिंचवड़ शहर के तलवडे इलाके की है। फैक्ट्री में दोपहर तीन बजे आग लगी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग और विकराल हो गई और मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे छह मजदूरों की मौत हो गई। मौत का आंकड़ा भी बढ़ने की संभावना है।
पिंपरी चिंचवाड़ एसीपी (अपराध) पद्माकर घनवत ने कहा, “कैंडल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की घटना में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं। घटना आज दोपहर 3 बजे के आसपास हुई। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।”
Maharashtra | “Six people have died, eight people injured in a fire incident in a candle-making factory. The incident occurred around 3pm today. The reasons behind the incident are being identified,” says Padmakar Ghanwat, Pimpri Chinchwad ACP (crime). pic.twitter.com/HQNjnlSOwq — ANI (@ANI) December 8, 2023
इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। इस घटना में मारे गए मजदुर दूसरे राज्य के है। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।