प्रियंका गांधी का केंद्र पर हमला
वायनाड: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद सत्र को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सत्ताधारी दल अपनी शक्ति का गलत प्रयोग कर रहा है। संसद में ये लोग अपना ही राग अलापते रहते हैं और विपक्ष को बोलने का पर्याप्त मौका ही नहीं दिया जाता है। ऐसे में लोगों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा ही नहीं हो पाती है।
पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज वायनाड के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कलपेट्टा कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान बातचीत में उन्होंने केंद्र की नीतियों पर सवाल खड़े करने के साथ विपक्ष पर कई आरोप भी लगाए।
प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सत्ताधारी दल संसद में विपक्ष को चर्चा करने से रोक रही है। अहम मुद्दों पर सरकार चर्चा ही नहीं होने दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट सत्र के दौरान सत्ताधारी दल अपना ही राग अलापता रहा और विपक्ष को बोलने ही नहीं देता है। बीच ही हंगामा शुरू कर देता है और संसद में जिन मुद्दों को उठना चाहिए वह यूं ही रह जाते हैं।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले संसद सत्रों में विपक्ष ही हंगामा करता था, लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि सरकार खुद ही सत्र चलने नहीं दे रही है। सांसदों को लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं करने दिया जा रहा है। यह बेहद अफसोस की बात है।
केरल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
केंद्र की सरकार संसद में विपक्षी सांसदों को कभी भी अहम मुद्दों को उठाने नहीं देती है। ये लोग अपना ही राग अलापते रहते हैं। कई बार तो बोलने का पूरा मौका भी नहीं मिल पाता विपक्ष को, क्योंकि ये लोग बीच में ही बात काटने लगते हैं फिर हंगामा होने पर सत्र ही स्थगित कर दिया जाता है।