प्रकाश आंबेडकर
मुंबई. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) के मद्देनजर देशभर में सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठकें चल रही है। एनडीए (NDA) और इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के बीच सीधी टक्कर होगी। हालांकि, इंडिया गठबंधन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर अब तक बात नहीं बन पाई है। ऐसे में अब इस मुद्दे को सुलझाने के लिए महाविकास आघाडी ने मुंबई में मंगलवार को बैठक। इसी बीच वंचित बहुजन अघाड़ी ने प्रवक्ता डॉ. धैर्यवर्धन पुंडकर (Dhairyawardhan Pundkar) ने पार्टी के अपमान का आरोप लगाया है।
दरअसल, महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है। साथ ही प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी ने भी महाविकास अघाड़ी में शामिल होने की इच्छा जताई है। जिसके बाद पार्टी को महाविकास आघाडी की बैठक में बुलाया गया। जिसमें प्रवक्ता डॉ. धैर्यवर्धन पुंडकर शामिल हुए। लेकिन उन्हें करीब एक घंटे तक बाहर इंतजार करवाया गया। जिसके बाद पुंडकर भड़क गए और उन्होंने अपमान का आरोप लगाया।
डॉ. धैर्यवर्धन पुंडकर ने कहा, “हमें आमंत्रित किया गया था। हमने उनसे अनुरोध किया कि अगर आप हमें घटक दल मानते हैं तो एक पत्र दें। महाविकास अघाड़ी प्रमुख शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस खड़गे को पत्र देना चाहिए। साथ ही यह भी घोषणा करनी चाहिए कि हम महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है।”
पुंडकर ने कहा, “हमने बैठक में यह पूछा था कि महाविकास अघाड़ी का सीटें बंटवारे का क्या फार्मूला है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि आप बाहर बैठिए, हम इस पर चर्चा करते हैं। मैं अब डेढ़ घंटे से बाहर हूं। उन्होंने हमें बाहर बैठाया, इसलिए उन्होंने हमारा अपमान किया। जब आप किसी को कॉल करें तो आपको उनसे बात करनी चाहिए। सीट बंटवारे को लेकर हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम यह नहीं कह रहे कि हमें सिर्फ इतनी सीटें चाहिए। हमें किसानों के मुद्दे, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर भाजपा के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। इसके लिए एक समान न्यूनतम कार्यक्रम की योजना बनाई जानी चाहिए। यहां सीट बंटवारे का कोई मुद्दा नहीं है।”