पीएम नरेंद्र मोदी साबरमती रिपोर्ट देखेंगे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार शाम को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री संसद पुस्तकालय भवन स्थित बालयोगी सभागार 4 बजे जाएंगे और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म देखेंगे।
साबरमती रिपोर्ट ये फिल्म धीरज सरना द्वारा निर्देशित की गई है और ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का दावा किया गया है। ये वो घटना है जिसमें एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद अयोध्या से लौट रहे 59 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
15 नवंबर को रिलीज हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की स्टोरी न्याय व्यवस्था, समाज और व्यक्तिगत संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है।
आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही सराहना कर चुके है और उन्होंने इसे समाज के लिए जरूरी बताया है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी समर कुमार नाम के एक वकील की भूमिका निभा रहे है। वे एक ऐसे वकील की भूमिका निभा रहे है जो अपने आदर्शों और न्याय के लिए संघर्ष करते हैं।
देश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादन ने टैक्स फ्री कर दिया है ताकि हर कोई इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देख सकें। इसके बाद उन्होंने कैबिनेट सहयोगियों के साथ भी मिलकर फिल्म भी देखी। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी शामिल थे।
बता दें, कि गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को देश के कई राज्यों की सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। इन राज्यों में छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और यूपी जैसे राज्य शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…