प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुबंई एक्वा मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन
मुंबई: आज मुंबईकर्स का 10 साल का अंडर ग्राउंड मेट्रो का इंतजार खत्म होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मायानगरी मुंबई में आज अंडर ग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। मेट्रो लाइन की शुरुआत के साथ- साथ कई स्टेशनों के नाम भी बदल दिए गए है। इन स्टेशनों में बांद्रा मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मेट्रो स्टेशन कर दिया गया है। साथ ही डोमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा टी 1, इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा टी2 और मुंबई सेंट्रल मेट्रो का नाम बदलकर जगन्नाथ शंकर शेठ मेट्रो स्टेशन कर दिया गया है। विद्या नगरी मेट्रो स्टेशन को बांद्रा कॉलोनी, एमआईडीसी को एमआईडीसी- अंधेरी कर दिया गया है।
न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड से बनाए गए है सभी स्टेशन
इस नई एक्वा लाइन के सभी स्टेशनों के आकर्षक ढंग से बनाया गया है। इन सभी 7 मेट्रो स्टेशनों को न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड से बनाया गया है। इसके मेथड में कम जगह होने पर टनल यानी सुरंग को काट कर उसको आगे बढ़ाया जाता है। इसका आकार ट्यूब अथवा सुरंग की तरह होता है। मुंबई में जगह कम होने के कारण मेट्रो के सात स्टेशनों को इसी तकनीक के तहत बनाया गया है।
चलेगी 9 ट्रेंने
मुंबई मेट्रो -3 प्रोजेक्ट में 9 ट्रेन चलेगी जो 96 राउंड ट्रिप्स सेवाएं चलाना इसमें शामिल है। जिनका परिचालन समय सुबह 6 :30 बजे से रात 10:30 बजे तक होगा। इसके साथ शनिवार और रविवार को 8:30 से रात 11 बजे तक चलेगी। आरे जेवीएलआर और बीकेसी स्टेशन के टिकट की कीमत 10 रुपये से शुरू होकर 50 रुपये होगी। साथ ही इन ट्रेनों में महिला कैप्टन भी लगाई जायेंगी। टिकट की बात की जाए तो शुरुआत में यात्रियों को क्यूआर टिकट के साथ- साथ पेपर टिकट की भी सुविधा मिलेगी।
2016 में शुरु किया गया था निर्माण
इस मेट्रो रेलवे कॉरिडोर का शिलान्यास 26 अगस्त, 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और तत्कालीन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा किया गया था। इस कॉरीडोर का निर्माण 21 अक्टूबर, 2016 को शुरू हुआ था।