कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज और मुगल शासक औरंगजेब को लेकर बवाल मचा हुआ है। अब एक बीजेपी सांसद ने शिवाजी महाराज को लेकर ऐसा बयान दिया है कि विवाद शुरू हो गया है। ओडिशा के बरगढ़ से बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने संसद में कहा कि पीएम मोदी पिछले जन्म में मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज थे। सांसद के इस बयान ने संसद से लेकर सोशल मीडिया तक बवाल मचा दिया।
लोकसभा में बोलते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि उनकी मुलाकात एक संत से हुई थी। उन्होंने कहा कि संत ने कथित तौर पर उनसे कहा कि पीएम मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे। प्रदीप पुरोहित ने आगे कहा कि पीएम मोदी असल में छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र समेत पूरे देश को विकास और तरक्की की ओर ले जाने के लिए पुनर्जन्म लिया है।
बीजेपी सांसद के इस बयान का कांग्रेस समेत कई विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया, जिसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आसन से आग्रह किया कि अगर इस टिप्पणी से किसी की भावना आहत हुई है तो इसे सदन की कार्यवाही से हटाने पर विचार किया जाना चाहिए। अध्यक्ष पद पर बैठे दिलीप सैकिया ने निर्देश दिया कि प्रदीप पुरोहित के बयान की जांच कर उन्हें सदन की कार्यवाही से बाहर करने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने प्रदीप पुरोहित के बयान की आलोचना करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ‘इन लोगों ने छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्माननीय मुकुट नरेंद्र मोदी के सिर पर रखकर शिवाजी महाराज का घोर अपमान किया है। अब इस भाजपा सांसद का बयान सुनिए।’
अखंड हिंदुस्तानाचे आराध्य दैवत आणि रयतेचे राजे छत्रपती शिवाजी महाराज यांचा वारंवार अपमान करण्याचे आणि महाराष्ट्रातील तसेच जगभरातील शिवप्रेमींची अस्मिता दुखावण्याचे नियोजनबद्ध कारस्थान भाजपच्या नेतेमंडळींकडून केले जात आहे. या लोकांनी छत्रपती शिवाजी महाराजांचा मानाचा जिरेटोप… pic.twitter.com/N624xkfkQN — Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) March 17, 2025
अविभाजित भारत के आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज और उसके राजा छत्रपति शिवाजी महाराज का बार-बार अपमान करने और महाराष्ट्र के साथ-साथ दुनिया भर में शिव प्रेमियों की पहचान को ठेस पहुंचाने के लिए भाजपा के नेतृत्व द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जा रही है।
देश और दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सोशल मीडिया यूजर्स भी भाजपा सांसद प्रदीप पुरोहित के बयान की निंदा कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान है। एक यूजर ने लिखा, ‘शिवाजी महाराज स्वराज्य के संस्थापक थे, किसी पार्टी के प्रतीक नहीं। क्या उनकी बहादुरी, बलिदान और विचारधारा को राजनीति से जोड़ना उनकी महानता को सीमित नहीं कर रहा है?