
PM मोदी
PM Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) केरल के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य में Inovation और एंटरप्रेन्योरशिप हब का शिलान्यास किया। साथ ही पीएम मोदी ने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया, जिससे रेहड़ी-पटरी और फुटपाथ पर काम करने वाले लोगों को आर्थिक मदद मिलेगी।
तिरुवनंतपुरम में प्रधानमंत्री ने तीन नई अमृत भारत ट्रेनों और एक नई यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। जिन ट्रेनों को रवाना किया गया, उनमें नागरकोइल–मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम–तांबरम, तिरुवनंतपुरम–चार्लापल्ली रूट की अमृत भारत ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा त्रिशूर और गुरुवयूर के बीच नई पैसेंजर ट्रेन भी शुरू की गई।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala | PM Modi flags off three new Amrit Bharat trains, Nagercoil-Mangaluru, Thiruvananthapuram-Tambaram, Thiruvananthapuram-Charlapalli, and a new passenger train between Thrissur and Guruvayur. (Video source: DD) pic.twitter.com/cUnLUnArVr — ANI (@ANI) January 23, 2026
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “आज केरल के विकास को केंद्र सरकार के प्रयासों से नई रफ्तार मिली है। राज्य में रेल कनेक्टिविटी और मजबूत हुई है। तिरुवनंतपुरम को देश का एक बड़ा स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। केरल की धरती से गरीब कल्याण से जुड़ी एक बड़ी पहल की शुरुआत हुई है। पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड से देशभर के रेहड़ी-ठेले और फुटपाथ पर काम करने वाले साथियों को सीधा लाभ मिलेगा।”
पीएम मोदी ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में कहा, आज मुझे यहां एक नई ऊर्जा दिख रही है। मुझे यहां नई उम्मीद दिख रही है। आपका जोश यह विश्वास दिलाता है कि अब केरल में बदलाव होकर रहेगा। यहां लेफ्टिस्ट इको सिस्टम को मेरी बात गले नहीं उतरेगी। लेकिन मैं आपको मजबूती के साथ तर्क और तथ्य के साथ बताउंगा।
1987 के पहले गुजरात में बीजेपी एक हाशिए की पार्टी थी अखबार में दो लाइन नहीं छपती थी। 1987 में पहली बार अहमदाबाद में नगर निगम में जीत हासिल की जैसे आज आपने तिरुवनंपुरम में हासिल की। यहां से केरल में भाजपा की नींव पड़ गई है।
यह भी पढ़ें- तेज बुद्धि, जबरदस्त भाषण कला…पीएम मोदी ने बालासाहेब को बताया ‘महान हस्ती’, शेयर की यादगार तस्वीरें
इससे पहले पीएम ने यहां कई प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन और शिलान्यास किया। 3 अमृत भारत एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। इससे पहले पीएम ने 1.5 किमी लंबा रोड शो निकाला।






