
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी-सिल्वा (सोर्स- सोशल मीडिया)
PM Modi-Lula de Silva Phone Call: ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी-सिल्वा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच गुरुवार को फोन पर अहम बातचीत हुई। इस बातचीत का मुख्य फोकस भारत-ब्राजील की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर रहा। यह वार्ता ऐसे समय में हुई है, जब स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) की बैठक के लिए दुनिया भर के नेता और नीति-निर्माता एकत्रित हुए हैं।
भारत की ओर से इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में लगभग 100 सदस्यों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल हिस्सा ले रहा है। भारत को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से काफी उम्मीदें है, क्योंकि भारत इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ और 25 पेनल्टी टैरिफ का सामना कर रह है। जिससे देश की अर्थव्यवस्था मुश्किलों में घिरी नजर आ रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति से हुई इस बातचीत की जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रपति लुला से बात कर उन्हें बेहद खुशी हुई। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी में आई मजबूत गति की समीक्षा की, जो आने वाले वर्ष में और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है।
उन्होंने यह भी जोर दिया कि ग्लोबल साउथ के साझा हितों को आगे बढ़ाने में दोनों देशों का करीबी सहयोग बेहद अहम भूमिका निभाता है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति लुला को जल्द ही भारत आने का निमंत्रण देते हुए उनके स्वागत की प्रतीक्षा जताई।
गौरतलब है कि ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी-सिल्वा जल्द ही भारत के आधिकारिक दौरे पर आने वाले हैं। यह दौरा कूटनीतिक और आर्थिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ब्राजील भी उन देशों में शामिल है, जिन पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में अधिक टैरिफ लगाए गए थे। ऐसे में भारत और ब्राजील के बीच व्यापारिक सहयोग को नई दिशा देने पर चर्चा की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Afghanistan में कुदरत का कहर… भारी बर्फबारी और बारिश से कई लोगों की मौत, शरणार्थियों पर मंडराया संकट
इस प्रस्तावित दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा, तकनीक और वैश्विक मंचों पर सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हो सकती है। माना जा रहा है कि यह दौरा भारत-ब्राजील संबंधों को और अधिक मजबूत करने में एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा।






