बेंगलुरु में बारिश [फाइल फोटो स्रोत; सोशल मीडिया]
बेंगलुरु: बीतें दिनों हुई भारी बारिश के बाद आज फिर जोरदार बरसात जारी है। पिछले दिनों तो बारिश ने कई इलाको में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी थी, जिससे टेक हब और आवासीय क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ। हाल ही में बेंगलुरु में हुई भारी बारिश ने शहर में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ के नाम से मशहूर यह शहर, जो अपनी तकनीकी दक्षता के लिए जाना जाता है, अब जलमग्न सड़कों और बाढ़ग्रस्त इलाकों की वजह से चर्चा में है। भारी बारिश के चलते कई प्रमुख सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे यातायात व्यवस्था ठप हो गई और आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इसे भी पढ़े : लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान ने खरीदी बुलेट प्रूफ SUV, जानें कितनी है स्पेशल कार की कीमत
बेंगलुरु का प्रमुख मान्यता टेक पार्क, जो भारत के सबसे बड़े कार्यालय परिसरों में से एक है, वह भी बारिश से अछूता नहीं रहा। लगातार बारिश ने पूरे 300 एकड़ के परिसर को जलमग्न कर दिया, जिससे वह “स्विमिंग पूल” में तब्दील हो गया। टेक पार्क के बाढ़ग्रस्त वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिसमें दिखाया गया कि कैसे बारिश ने दैनिक कार्यों में बाधा डाली।
इसे भी पढ़े : Rishabh Pant: 2 गेंदों पर दो DRS, आउट होकर भी Not Out रहे ऋषभ पंत
हालांकि, बारिश के कम होते ही पार्क प्रबंधन ने राहत कार्य शुरू कर दिया था। बाढ़ का पानी बाहर निकाला गया और जिन सड़कों पर पानी भरा था, उन्हें साफ कर दिया गया है, जिससे कर्मचारी वापस काम पर लौट सकें। बारिश ने शहर के कई हिस्सों को प्रभावित किया, लेकिन येलहंका क्षेत्र बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में आया।
इसे भी पढ़े : बहराइच हिंसा पर मुख़्तार अब्बास नकवी का बयान, बोले- देशहित में दंगाइयों की कुटाई जरुरी…
बीतें मंगलवार को चौदेश्वरी नगर में 73.5 मिमी और जक्कुर क्षेत्र में 65.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह भारी बारिश पूरे क्षेत्र में बाढ़ का कारण बनी, जिससे कई घरों में पानी भर गया। बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की आपदा प्रबंधन टीम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में तेजी से राहत कार्य शुरू किया है।
जानकारी के अनुसार, अब तक 100 से अधिक घरों में बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए प्रयास किए गए हैं। बीबीएमपी के अनुसार, कुल 142 आवास जलमग्न हो गए और 39 पेड़ उखड़ गए। हालांकि, राहत कार्य के तहत 26 गिरे हुए पेड़ों को हटाया जा चुका है और शहर के 52 बाढ़ प्रभावित स्थानों पर मदद पहुंचाई जा चुकी है।
इसे भी पढ़े : हिंदू स्वभिमान यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बोले- …तब पता चलेगा कि लव जिहाद किसको कहते हैं
बेंगलुरु में बारिश के चलते चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी भारत-न्यूज़ीलैंड का मच भी कई बार बाधित हुआ है और अभी भी खेल पर बारिश का संकट मंडरा रहा है, जिसके चलते बार बार खेल को रोकना पड़ रहा है।