हत्यारोपी प्रेमी और उसकी प्रेमिका, फोटो: सोशल मीडिया
Mysuru Mouth Bomb Murder Case: कर्नाटक में एक प्रेमी इतना क्रूर हो गया कि उसने सारी हदें पार कर दी। इस वारदात में ना गोली चली, ना ही चाकू चला बल्कि आरोपी ने युवती के मुंह में बम रखा और रिमोट से धमाका कर दिया। इस वीभत्स हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने जब कमरे का मंजर देखा तो दंग रह गए।
घटना मैसूर से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित एक लॉज की है, जहां 28 वर्षीय सिद्धे राजा और 22 वर्षीय दर्शिता एक साथ पहुंचे थे। दोनों एक कमरे में ठहरे। अगले दिन राजा खाने के लिए बाहर निकला और लौटकर दावा किया कि उसकी पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही है। जब लॉज स्टाफ ने दरवाजा खोला तो अंदर दर्शिता की लाश पड़ी मिली। उसका चेहरा पूरी तरह उड़ा हुआ था।
प्रारंभिक जांच में इसे मोबाइल फोन ब्लास्ट से हुई मौत माना गया क्योंकि लड़की को चार्जिंग पर बात करने की आदत थी। सिद्धे राजा ने पुलिस को बताया कि दर्शिता अक्सर मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर बात किया करती थी तो शायद चार्जिंग के दौरान बात करते हुए मोबाइल फट गया होगा। इससे दर्शिता की मौत हो गई। लेकिन फॉरेंसिक टीम की जांच में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। जांच में पता चला कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या थी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच के दौरान कमरे से दो मीटर लंबी तार और कुछ विस्फोटक बरामद किए। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने साफ किया कि यह एक ‘माउथ ब्लास्ट’ का मामला है, जिसमें विस्फोटक युवती के मुंह में रखा गया और रिमोट की मदद से धमाका किया गया।
जांच में यह भी सामने आया कि दर्शिता के दोनों हाथ और पैर उसी के कपड़ों से बांधे गए थे। आरोप है कि सिद्धे राजा ने पहले उसे बेहोश या बेबस किया और फिर उसके मुंह में विस्फोटक रखकर रिमोट से ब्लास्ट कर दिया। विस्फोट इतना सटीक था कि सिर्फ चेहरा उड़ा और युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धे राजा और दर्शिता के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन दर्शिता पहले से शादीशुदा थी और उसका एक बच्चा भी है। वह राजा से शादी नहीं करना चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। राजा ने इस मुद्दे पर आखिरी बातचीत करने के लिए उसे लॉज में बुलाया था।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर सबसे बड़ा खुलासा, एडमिरल DK त्रिपाठी बोले- पाकिस्तानी नेवी को कर लिया था कैद
जब दर्शिता ने शादी से साफ इनकार कर दिया तो राजा ने हत्या का यह खौफनाक तरीका अपनाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। विस्फोटक के प्रकार और स्रोत को लेकर फॉरेंसिक जांच जारी है।