
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : भारतीय रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरभंगा से दिल्ली आ रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की खबर मिलने पर हड़कंप मच गया। यह घटना तब सामने आई जब ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोंडा स्टेशन पर पहुंची। जैसे ही अधिकारियों को इस सूचना का पता चला, ट्रेन को तुरंत रोका गया और सुरक्षा बलों ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।
करीब तीन घंटे तक चली जांच में सुरक्षा बलों ने ट्रेन के सभी डिब्बों की तलाशी ली, लेकिन ट्रेन के अंदर कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद अधिकारियों ने पुष्टि की कि ट्रेन में बम होने की जानकारी पूरी तरह से फर्जी थी। ट्रेन को सुरक्षित रूप से दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
यह घटना हाल के दिनों में रेलवे स्टेशनों को लेकर आई धमकियों की पृष्ठभूमि में हुई। 2 अक्टूबर को राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पत्र में जैश-ए-मोहम्मद के नाम से यह धमकी दी गई थी कि 30 अक्टूबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, और जयपुर के रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें – झारखंड चुनाव 2024: हिमंत बिस्वा सरमा की हुंकार, यह चुनाव नहीं सनातन को बचाने की है लड़ाई
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), स्थानीय पुलिस, और बीएसएफ के जवानों ने मिलकर इस मामले की जांच की। जीआरपी ने धमकी भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। राजस्थान में पहले भी इस तरह की धमकियों के मामले सामने आए हैं। इसी साल मई में जयपुर में प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया था।
इन घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि रेलवे और अन्य सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना कितना आवश्यक है। जांच एजेंसियाँ लगातार इन धमकियों का संज्ञान ले रही हैं और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए प्रयासरत हैं। ऐसे मामलों में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: बडगाम में आतंकियों ने 2 गैर कश्मीरियों को मारी गोली






