
Ratan Tata File Photo
नई दिल्ली: डीपफेक (Deepfake) अब सिरदर्द बनता जा रहा है। नामी चेहरों के डीपफेक आए दिन वायरल हो रहे हैं। ऐक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ के बाद अब उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का भी डीफफेक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। इस फेक वीडियो में ऑनलाइन बेटिंग को लेकर संदिग्ध व्यक्तियों को फंसाया जा रहा है।
ऑनलाइन सट्टेबाजी का समर्थन
वायरल हो रहे इस वीडियो में रतन टाटा को ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online Betting)कोच का समर्थन करते हुए दिखाया जा रहा है। साथ ही एक आमिर खान नाम का शख्स के टेलीग्राम चैनल से लोगों को जुड़ने के लिए कहा जा रहा है।
डीप फेक वीडियो में ये कहते दिखे रतन टाटा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फेक वीडियो में मशहूर उद्योगपति कहते हुए दिखाए दे रहे हैं कि ‘लोग मुझसे हर समय पूछते हैं कि अमीर कैसे बनें और मैं आपको अपने दोस्त आमिर खान के बारे में बताना चाहता हूं. भारत में भी कई लोगों ने एविएटर खेलकर लाखों कमाए उनके प्रोग्रामर, विश्लेषकों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और Chat GPT को धन्यवााद, जीतने की संभावना 90 प्रतिशत से ज्यादा है






