
चुनावी नतीजों से पहले नीतीश कुमार ने नेहरू को किया नमन, PM मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि
Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव में डाले गए मतों की आज शुक्रवार (14 नवंबर) को गिनती की जा रही है। राज्य के 38 जिलों में स्थित 46 केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए चुनाव में 67.13 प्रतिशत का ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उन्हें नमन किया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व० पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने एक्स अकाउंट पर पीएम मोदी ने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन।”
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म है और सभी दल जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच जेडीयू ने पोस्ट किया है कि ‘बस कुछ घंटों का इंतज़ार, फिर से आ रही है सुशासन की सरकार’।
बस कुछ घंटों का इंतज़ार, फिर से आ रही है सुशासन की सरकार।#Bihar #NitishKumar #JDU #JanataDalUnited#25Se30FirSeNitish pic.twitter.com/KJJ3PEKVnY — Janata Dal (United) (@Jduonline) November 14, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव की मतदगणना शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिल रही है। पोस्टल बैलेट की गिनती में एनडीए आगे निकलता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- Bihar Election Result: मतगणना की तैयारी पूरी, चप्पे-चप्पे पर नजर, जानें कहां मिलेंगे सबसे तेज नतीजे?
उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर से भेजी गई 106 कंपनियां भी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात की गई हैं। एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि मतदान में उपयोग किए गए ईवीएम और वीवीपैट को दोहरी लॉक व्यवस्था वाले स्ट्रांग रूम में सील कर सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने कहा, ‘मतगणना केंद्रों पर दो-स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। अंदरूनी सुरक्षा घेरा सीएपीएफ के हवाले है, जबकि बाहरी परिधि की सुरक्षा राज्य पुलिस के जिम्मे है. इसके अलावा 24×7 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और अन्य सुरक्षा उपाय भी लागू किए गए हैं।’






