
Bihar Election Result: मतगणना की तैयारी पूरी, चप्पे-चप्पे पर नजर, जानें कहां मिलेंगे सबसे तेज नतीजे?
Bihar Election Result Update: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक मतदान संपन्न करा लिया है। इस बार राज्य में 67.13 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 1951 के बाद अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। आयोग ने आगामी 14 नवंबर 2025 को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस बार किसी भी विधानसभा क्षेत्र में पुनर्मतदान (Re-polling) की आवश्यकता नहीं पड़ी। कुल 2,616 उम्मीदवारों में से किसी ने भी पुनर्मतदान की मांग नहीं की और 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने भी किसी प्रकार की शिकायत या आपत्ति दर्ज नहीं कराई। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह अब तक के सबसे पारदर्शी और निष्पक्ष चुनावों में से एक माना जा रहा है।
बिहार की अंतिम मतदाता सूची में 7 करोड़ 45 लाख से अधिक मतदाता शामिल थे। इसके बावजूद, किसी भी जिले से किसी भी पार्टी या उम्मीदवार द्वारा शिकायत या अपील दर्ज नहीं की गई। 38 जिलों में शून्य अपील दर्ज होना इस बात का प्रमाण है कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हुआ।
बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। हर केंद्र पर एक रिटर्निंग ऑफिसर (RO) और एक काउंटिंग ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। कुल 4,372 मतगणना टेबलें लगाई गई हैं, जिन पर प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक असिस्टेंट और एक माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेगा।
इसके अलावा, उम्मीदवारों की ओर से 18,000 से अधिक एजेंट मतगणना प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहेंगे ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्रों पर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है।
14 नवंबर की सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों (Postal Ballots) की गिनती की जाएगी, इसके बाद सुबह 8:30 बजे से EVM की गिनती शुरू होगी।
डाक मतपत्रों की गिनती उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की जाएगी और इसे EVM गिनती के अंतिम राउंड से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
EVM गिनती के दौरान प्रत्येक कंट्रोल यूनिट को उम्मीदवारों के एजेंटों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सील सुरक्षित हैं और सीरियल नंबर रिकॉर्ड से मेल खाते हैं। यदि किसी केंद्र में वोटों की संख्या में गड़बड़ी पाई जाती है, तो संबंधित केंद्र की VVPAT स्लिप्स की गिनती अनिवार्य रूप से की जाएगी। गिनती के बाद हर विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों का यादृच्छिक चयन किया जाएगा और उनके VVPAT स्लिप्स को EVM परिणामों से मिलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bihar Election Result: चुनाव जीतकर भी 3 दिन जश्न नहीं मना पाएंगे नेता, विजय जुलूस पर आया सख्त आदेश
विधानसभा चुनाव के सबसे तेज नतीजे और इससे जुड़े सारे अपडेट्स navbharatlive.com पर देख सकते हैं। साथ ही निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। मतदाता https://results.eci.gov.in पर जाकर सटीक और प्रमाणित परिणाम देख सकेंगे।






